बठिंडा में सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो की मौत, अज्ञात वाहनों ने मारी टक्कर

60 वर्षीय पिता बूटा सिंह गांव पिथो में पैदल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर उनकी मौत हो गई। घटना 20 अक्टूबर की है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:01 PM (IST)
बठिंडा में सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो की मौत, अज्ञात वाहनों ने मारी टक्कर
दोनों हादसों में थाना सिटी रामपुरा व सदर रामपुरा पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। सांकेतिक चित्र।

जासं, बठिंडा। बीती 20 अक्टूबर को रामपुरा फूल एरिया में हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व एक 30 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। विभिन्न जगहों पर हुए दोनों हादसों में थाना सिटी रामपुरा व सदर रामपुरा पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों पर अज्ञात वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना सिटी रामपुरा पुलिस के पास बलवीर कौर निवासी रामपुरा मंडी ने शिकायत देकर बताया कि बीती 20 अक्टूबर को उसका 30 वर्षीय बेटा अजय सिंह पैदल रामपुरा मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना सदर रामपुरा के लखबीर सिंह निवासी गांव पिथो ने शिकायत देकर बताया कि 20 अक्टूबर को उसके 60 वर्षीय पिता बूटा सिंह गांव पिथो में पैदल जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उनके पिता की बाद में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंचायती झगड़े में व्यक्ति से मारपीट, चार लोगों पर मामला दर्ज

जासं, बठिंडा। नथाना पुलिस को शिकायत देकर शमिंदर सिंह निवासी गांव गंगा ने बताया कि बीती 20 अक्टूबर को आरोपित बसंत सिंह, उसका बेटा बलराज सिंह, जगतार सिंह व हरविंदर सिंह निवासी गांव गंगा उसके घर के बाहर पंचायत की तरफ से डाली गई सीवरेज व पानी की पाइपों को तोड़ रहे थे, जब उसने इसका विरोध करते हुए उन्होंने ऐसा करने से रोका, तो आरोपितों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौच की और उसे पिस्टल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकियां दी। वहीं उसके साथ हाथापाई भी की गई। शमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों का पंचायत के साथ पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी