एलपीयू के 5656 विद्यार्थियों ने सेम सेंटेंस एक साथ बोल वीडियो से बनाया गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड

एलपीयू के 5656 विद्यार्थियों ने द लार्जेस्ट आनलाइन वीडियो एलबम आफ पीपल सेइंग द सेम सेंटेंस के साथ नया गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड टाइटल हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:48 PM (IST)
एलपीयू के 5656 विद्यार्थियों ने सेम सेंटेंस एक साथ बोल वीडियो से बनाया गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड
एलपीयू के 5656 विद्यार्थियों ने सेम सेंटेंस एक साथ बोल वीडियो से बनाया गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड

जासं, जालंधर : एलपीयू के 5656 विद्यार्थियों ने द लार्जेस्ट आनलाइन वीडियो एलबम आफ पीपल सेइंग द सेम सेंटेंस के साथ नया गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड टाइटल हासिल किया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने वीडियो रिकार्ड में कहा कि 'मैं एलपीयू का शुक्रगुजार हूं कि उसने हमें अपने सबसे बड़े प्लेसमेंट नेटवर्क का हिस्सा बनाया'। इस रिकार्ड की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है और इसे गिनीज व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स डेटाबेस में शामिल भी कर लिया गया।

एलपीयू की तरफ से कोविड महामारी के दौरान प्लेसमेंट ड्राइव चलाई गई थी, इसमें 8500 से अधिक विद्यार्थियों को आफर मिले थे। इसमें सर्वाधिक पैकेज माइक्रोसाफ्ट में 42 लाख रुपये प्रति वर्ष और मैनेजमेंट में ट्राइडेंट 21 लाख रुपये प्रति वर्ष था। ऐसे में विद्यार्थियों की तरफ से यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट ड्राइव के जरिये बेहतरीन मौके देने के संबंध में ही इस वीडियो के जरिये रिकार्ड करते हुए थैंक्यू कहा। क्योंकि यूनिवर्सिटी की तरफ से एक हजार से अधिक प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किए गए। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि हमें गर्व है कि इंडस्ट्री को कोविड के कारण चुनौतियों का कड़ा सामना करना पड़ा, हमारे विद्यार्थियों की प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों, स्टार्टअप्स और आइटी कंपनियों ने बेहतरीन प्लेसमेंट की। अब जब वे अपने घरों में ही हैं, तब हमें धन्यवाद देने के उनके अनूठे प्रयास ने एक विश्व रिकार्ड बनाकर पूरी मैनेजमेंट, टीचिग और प्लेसमेंट टीम के उत्साह को अत्यंत बढ़ा दिया है।

chat bot
आपका साथी