जालंधर के युवक का नहीं पहुंचा कोरियर, इंटरनेट से निकाला कंपनी का नंबर, कॉल की और अकाउंट से उड़े 45 हजार

जालंधर के नकोदर के युवक के साथ ठगी हुई है। कोरियर मंगवाने के लिए इंटरनेट से कोरियर कंपनी का नंबर सर्च कर उस पर कॉल करने युवक के लिए महंगा पड़ गया। दरअसल साइबर ठगों ने युवक को अपना शिकार बना दिया।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:43 AM (IST)
जालंधर के युवक का नहीं पहुंचा कोरियर, इंटरनेट से निकाला कंपनी का नंबर, कॉल की और अकाउंट से उड़े 45 हजार
कॉल करते ही युवक के खाते से कट गए 45 हजार रुपये।

नकोदर, जेएनएन। जालंधर के नकोदर स्थित मोहल्ला प्रीत नगर के एक व्यक्ति के साथ ठगी हुई है। मोहल्ला प्रीत नगर के रहने एक व्यक्ति के साथ कोरियर भेजने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी हुई। थाना सिटी पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नकोदर के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उसका एक कोरियर आना था, जो पहुंचा नहीं। इस कारण उसने इंटरनेट से कंपनी का नाम व मोबाइल नंबर पता कर संपर्क किया। उसे बताया गया कि उसका कोरियर दिल्ली में होल्ड पड़ा है। उसे अनहोल्ड करवाने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा गया है। इस मैसेज को उनके द्वारा भेजे एक मोबाइल नंबर पर भेजने को कहा गया। मैसेज भेजने के उपरांत उसे पेटीएम से 45 रुपये भेजने को भी कहा गया, ताकि कोरियर अनहोल्ड हो सके।

दीपक ने बताया कि जब उसे उसके बैंक खाते से राशि ट्रांसफर होने का जब उसे मैसेज मिला तो वह हैरान हो गया। उसने रकम, पासवर्ड, ओटीपी व यूपीआइ कोड नहीं भरा, न ही कोई शेयर किया, लेकिन उसके बैक के खाते से 45985 रुपये निकल गए। इस शिकायत की साइबर सेल देहाती जिला जालंधर इंचार्ज हरबीर सिंह ने जांच की। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि रकम एक खाते से दूसरे खाते ट्रांसफर होने के बाद नकद निकाली गई है। जिस खाते से रकम निकाली गई, यह खाता झारखंड के नैम अंसारी पुत्र सुभान मीयां के नाम पर है। इस फ्राड में इस्तेमाल मोबाइल नंबर वेस्ट बंगाल के अंदोजुल मीयां व राकीब उधीन लश्कर पुत्र लफ्तर राहमान लश्कर और झारखंड निवासी नजबुन निशा पत्नी नाइम अंसारी के नाम पर है।

chat bot
आपका साथी