Coronavirus Vaccinationः जालंधर में रविवार को अस्पतालों ने मनाई छुट्टी, 800 में से 353 हेल्थ वर्कर ही पहुंचे वैक्सीन लगवाने

Coronavirus Vaccination in Jalandhar ः जालंधर में अब तक 667 लोगों की जान ले चुके कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन दरवाजे पर होने के बावजूद सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने रविवार को छुट्टी मनाई। प्राइवेट अस्पताल भी रविवार होने के नाते वैक्सीन से मुंह मोड़ते दिखे।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 06:34 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 06:34 AM (IST)
Coronavirus Vaccinationः जालंधर में रविवार को अस्पतालों ने मनाई छुट्टी, 800 में से 353 हेल्थ वर्कर ही पहुंचे वैक्सीन लगवाने
Coronavirus Vaccination in Jalandhar ः जालंधर में रविवार को 353 हेल्थ वर्कर ने ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।

जालंधर, जेएनएन। Coronavirus Vaccination in Jalandhar ः जालंधर में अब तक 667 लोगों की जान ले चुके कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन दरवाजे पर होने के बावजूद सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों ने रविवार को छुट्टी मनाई। पूरे दिन में किसी भी सरकारी अस्पताल में बनाए गए सेंटर में वैक्सीन नहीं लगी। प्राइवेट अस्पताल भी रविवार होने के नाते वैक्सीन से मुंह मोड़ते दिखे। यहीं कारण है कि कुल 28 सेंटर में से आठ में ही कोविशील्ड की डोज लगाई गई।

इन अस्पतालों में भी 800 के बजाय 353 हेल्थ वर्कर ही टीका लगवाने पहुंचे। इनका फीसद महज 44 ही रहा जो बीते चार दिन में सबसे कम है। उधर, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हेल्थ वर्कर आगे आ रहे है। प्राइवेट अस्पताल के हेल्थ वर्कर में वैक्सीन लगवाने के लिए किसी प्रकार का भय नहीं है। सरकारी अस्पतालों के वर्करों को भी टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में AAP नेता राघव चड्ढा बोले- कैप्टन भाजपा के एजेंट, कृषि कानून बनाने वाली कमेटी में थे शामिल

इतनों को लगाई वैक्सीन
पटेल अस्पताल : 90
सेक्रेड अस्पताल : 80
एनएचएस : 68
जौहल अस्पताल : 36
न्यू रुबी अस्पताल : 25
किडनी अस्पताल : 18
जोशी अस्पताल : 17
श्रीमन अस्पताल : 19

पिछले चार दिन में इतनों को लगी वैक्सीन
21 जनवरी 458
22 जनवरी 1595
23 जनवरी 1993
24 जनवरी 353
कुल-4539

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी