फोकल प्वाइंट व साथ लगते इलाकों में लगेगा 31 घंटे का बिजली कट

कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ सरकार ने वीकेंड लाकडाउन शनिवार व रविवार को लगा रखा है। ऐसे में लोग बाहर नहीं निकल सकते। वहीं फोकल प्वाइंट में नए ग्रिड के निर्माण के कारण आसपास के कई क्षेत्रों में इसी दिन 31 घंटे का पावर कट लगाया गया है। पावरकाम ने पांच सप्ताह में काम पूर्ण होने की बात कही थी। फिलहाल चौथे वीकेंड के शनिवार व रविवार को फोकल प्वाइंट के साथ-साथ लगते इलाकों में बिजली का कट 31 घंटों का लग चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:57 PM (IST)
फोकल प्वाइंट व साथ लगते इलाकों में लगेगा 31 घंटे का बिजली कट
फोकल प्वाइंट व साथ लगते इलाकों में लगेगा 31 घंटे का बिजली कट

कमल किशोर, जालंधर

कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ सरकार ने वीकेंड लाकडाउन शनिवार व रविवार को लगा रखा है। ऐसे में लोग बाहर नहीं निकल सकते। वहीं फोकल प्वाइंट में नए ग्रिड के निर्माण के कारण आसपास के कई क्षेत्रों में इसी दिन 31 घंटे का पावर कट लगाया गया है। पावरकाम ने पांच सप्ताह में काम पूर्ण होने की बात कही थी। फिलहाल चौथे वीकेंड के शनिवार व रविवार को फोकल प्वाइंट के साथ-साथ लगते इलाकों में बिजली का कट 31 घंटों का लग चुका है। बिजली कट शनिवार दोपहर 12 बजे से लगा जो रविवार सात बजे तक चलेगा। यही नहीं कुछ अन्य एरिया भी ऐसे है जहां छह घंटे का रविवार को भी कट लगेगा।

पावरकाम 66केवी टांडा रोड व 132 केवी काहनपुर रोड के अधीन आने वाले 11केवी फीडर की मरम्मत करने जा रहा है। इस फीडर के अधीन आने वाले इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इन इलाकों में सुबह दस से शाम चार बजे तक कट लगेगा। उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मियां शुरू हो चुकी है। फीडर की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए ताकि उपभोक्ता को बिजली कट से जूझना ना पड़े। अब मौसम ऐसा है कि बिना पंखे के रहना मुश्किल है। इनवर्टर तो लगे है लेकिन रात को जवाब दे देते है।

इन इलाकों में लगेगा इतने घंटों का कट

रविवार को चारा मंडी, इंडस्ट्री एरिया, हरगोबिद नगर, धोगड़ी रोड, पठानकोट रोड, कोटला रोड, थ्री स्टार कालोनी, परशुराम नगर, राम बाग, सरूप नगर, रेरू, बचित नगर, सराभा नगर, रमनीक एवेन्यू, कबूलपुर, गऊवाली, जेजे कालोनी, भीम नगर में बिजली सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। दूसरी तरफ चक हुसैना, संतोखपुरा, अंबिका कालोनी, खालसा रोड, काली माता मंदिर रोड, होशियारपुर रोड में बिजली सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इलाका सैनी कालोनी, गदईपुर, सईपुर, दादा कालोनी, संजय गांधी नगर, स्वर्ण पार्क, उद्योग नगर में बिजली रात 7 बजे तक बंद रहेगी। क्या कहते हैं निवासी

जल्द हो ग्रिड का कार्य : विकास कुमार

गदईपुर निवासी विकास कुमार ने कहा कि ग्रिड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए। तापमान में बदलाव आना शुरू हो चुका है। बिना पंखे के अंदर बैठना मुश्किल होता है। नए ग्रिड बनने से उपभोक्ता को राहत मिल जाएगी कि बिजली कट नहीं लगेंगे। जल्दी मिले कट से राहत

गदईपुर निवासी अरुण ने कहा कि ग्रिड के निर्माण को लेकर लगने वाले बिजली कट से उपभोक्ताओं को आस है आने वाले दिनों में पावरकट से निजात मिल जाएगी। इंडस्ट्री के साथ-साथ लोग नए बिजली कनेक्शन अप्लाई कर सकते है। ग्रिड का निर्माण समय की जरूरत : सुखविदर कालिया

गदईपुर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान सुखविदर कालिया ने कहा कि नया ग्रिड समय की जरूरत है। इंडस्ट्री को नए कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे। फोकल प्वाइंट में बने पहले 66 केवी ग्रिड ओवरलोड चल रहा है। गर्मियों में इंडस्ट्री को पावरकट से जूझना नहीं पड़ेगा। जल्द निर्माण पूरा हो

एसो. के वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा ने कहा कि नया ग्रिड बनने से आने वाले दिनों में इंडस्ट्री व साथ लगते इलाकों को पावरकट से निजात मिल जाएगी। पावरकाम को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी