जालंधर के फोकल प्वाइंट में आज 12 बजे से 31 घंटे का लंबा बिजली कट, 20 हजार की आबादी होगी प्रभावित

जालंधर की इंडस्ट्री को नए 66 केवी पावरग्रिड से जोड़ने के लिए आज दोपहर 12 बजे से 31 घंटे तक का लंबा पावरकट लगेगा। पावरकट से फोकल प्वाइंट व गदईपुर के आसपास की बीस हजार आबादी प्रभावित रहेगी।

By Edited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:11 AM (IST)
जालंधर के फोकल प्वाइंट में आज 12 बजे से 31 घंटे का लंबा बिजली कट, 20 हजार की आबादी होगी प्रभावित
जालंधर में शनिवार दोपहर 12 बजे से 31 घंटे तक का लंबा पावरकट लगेगा।

जालंधर, [कमल किशोर]। शहर की इंडस्ट्री को नए 66 केवी पावरग्रिड से जोड़ने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे से 31 घंटे तक का लंबा पावरकट लगेगा। पावरकट से फोकल प्वाइंट व गदईपुर के आसपास की बीस हजार आबादी प्रभावित रहेगी। लगातार पांच सप्ताह तक हर शनिवार व रविवार को लगने वाले इस कट से लोगों को परेशानी तो होगी लेकिन इसका फायदा लंबे समय तक होगा। कारण, नया स्टेशन लगने से इन इलाकों को पावरकट की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

पावरकाम ने पावरकट की सूचना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व प्रशासन के माध्यम से लोगों को पहुंचा दी है। लोगों को कह दिया गया कि सुबह पानी भरकर रख लें। शनिवार को 12 बजे के बाद 66केवी फोकल प्वाइंट के अधीन आते 11केवी फीडर टावर निर्माण कार्य शुरू होगा जो रविवार रात सात बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान एहतियात के तौर पर आसपास के 23 फीडर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इन फीडरों के अधीन ज्यादातर इलाका इंडस्ट्री का ही आता है। पहले यह कट 35 घंटे का लगना था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक बावा हैनरी के नेतृत्व में उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैन इंद्र दानिया व डिप्टी चीफ इंजीनियर हर¨जदर ¨सह बांसल से मिले। उनकी बैठक में फैसला लिया गया कि शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार रात सात बजे तक ही बिजली बंद रहेगी।

450 इंडस्ट्री में नहीं होगा काम

बिजली बंद रहने से 450 इंडस्ट्री की बिजली बंद रहेगी। इंडस्ट्री ने श्रमिकों को शुक्रवार रात व शनिवार सुबह 12 बजे से पहले व रविवार शाम सात बजे के बाद काम करने के लिए बुला लिया है। फोकल प्वाइंट में नया 66केवी सब स्टेशन बनने से इंडस्ट्री को नए कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे। पहला स्टेशन ओवरलोड चल रहा है। पावरकाम ने अप्रैल के अंत तक 66केवी नया सब स्टेशन का कार्य मुकम्मल करने की बात कही है। इन फीडरों के अधिक आते इलाकों में बिजली रहेगी बंद उद्योग नगर, डीआईसी एक,डीआईसी-दो, फोकल प्वाइंट एक, फोकल प्वाइंट-दो, गदईपुर-1, गदईपुर-2, कनाल-1, कनाल-2, बीएसएनएल, वाटर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट नगर, इंडस्ट्रीयल-1 व 2, शिव मंदिर, बाबा विश्वकर्मा, जगदंबे, न्यू लक्ष्मी, न्यू फोकल प्वाइंट, शीतल नगर, फाजिलपुर, रंधावा मसंदा-एपी फीडर बंद रहेंगे। इन फीडरों में अधिकतर इलाका इंडस्ट्री का ही आता है।

ये रिहायशी इलाके व कालोनियां रहेंगी प्रभावित

-गदईपुर की सारी मार्केट व रिहायशी इलाके -सैनी कालोनी -दादा कालोनी -सईपुर -विश्वकर्मा मार्केट -संजय गांधी नगर -सरवन पार्क -ट्रांसपोर्ट नगर, हरगोबिंद नगर के कुछ इलाके प्रभावित रह सकते हैं।

उद्यमियों ने शेड्यूल तय किया ताकि काम प्रभावित न हों

उद्योग नगर मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान तेजिंदर भसीन ने कहा कि फीडर के टावर निर्माण को लेकर इंडस्ट्री व साथ लगते इलाकों में बिजली बंद रहेगी। बिजली बंद होने के चलते उद्यमियों ने इंडस्ट्री चलाने संबंधित शेड्यूल बना लिया है।

उद्योग नगर मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट नितिन कपूर ने कहा कि प्रोडक्शन ना रुके इसलिए श्रमिकों को समय का स्लाट जारी कर दिया गया है।

इंडस्ट्रीयल एस्टेट एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सूबा सिंह ने कहा कि पावरकट लगने से इंडस्ट्री का काम तो प्रभावित होगा। पावरकट लगना तय है।

chat bot
आपका साथी