Coronavirus Vaccination : जालंधर पहुंची कोविशील्ड की 27 हजार डोज, आज इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

सप्ताह के शुरुआती दौर में पचास हजार डोज कोविशील्ड की आने पर बुधवार के बाद वीरवार को भी लोगों को वैक्सीन लगाई थी। शुक्रवार को तमाम सैंटरो मैं डोज खत्म होने के बाद लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा था। इस दौरान कुल 2352 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 09:49 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : जालंधर पहुंची कोविशील्ड की 27 हजार डोज, आज इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
सेहत विभाग की ओर से शनिवार को विभिन्न सेंटरों में लगाया जाएगा टीका।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले के लोगों में कोरोना को हराने के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है। जिसके तहत बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों का रुख कर रहे है। सप्ताह के शुरुआती दौर में पचास हजार डोज कोविशील्ड की आने पर बुधवार के बाद वीरवार को भी लोगों को वैक्सीन लगाई थी। शुक्रवार को तमाम सेंटरों में डोज खत्म होने के बाद लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा था। हालांकि इस दौरान जिले में कुल 2352 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डा.राकेश चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार देर रात सेहत विभाग को कोविशिल्ड की 27000 डोज दी गई है। जिसके तहत शनिवार को जिले के सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को सेहत विभाग की ओर से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा निजी संस्थानों तथा स्वयंसेवी संगठनों की ओर से सेंटर स्थापित कर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

शनिवार को इन स्थानों पर लगेगी कोविशील्ड की डोज

शिव मंदिर लाल कुर्ती बाजार जालंधर छावनी।

गुलमोहर वेलफेयर सोसाइटी।

मानव सहयोग सोसायटी।

ब्लड एसोसिएशन सामने एपीजे स्कूल टांडा रोड।

पार्षद मनमोहन सिंह का भारत नगर रोड पर ऑफिस।

कम्युनिटी हॉल वजीर सिंह एनक्लेव लद्दे वाली ।

अद्वैत स्वरूप आश्रम निजात नगर ।

ग्रेटवे कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी फर्स्ट फ्लोर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बिल्डिंग मंड कंपलेक्स कपूरथला चौक।

डेविएट कॉलेज कबीर नगर ।

एंटी करप्शन फ्रंट।

राधा स्वामी सत्संग घर पठानकोट बाईपास, मकसूदा, नजदीक बस्ती दानिशमंदा, जेल चौक व जालंधर छावनी।

chat bot
आपका साथी