27 मिनट जाम रहा गुरु नानक मिशन चौक, गर्मी में लोग होते रहे परेशान

कृषि सुधार कानून रद्द करने की मांग को लेकर किसान एक बार फिर जालंधर की सड़कों पर उतर आए। भाकियू राजेवाल सहित अन्य किसान संगठनों ने शनिवार सुबह गुरु नानक मिशन चौक में केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:01 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:01 AM (IST)
27 मिनट जाम रहा गुरु नानक मिशन चौक, गर्मी में लोग होते रहे परेशान
27 मिनट जाम रहा गुरु नानक मिशन चौक, गर्मी में लोग होते रहे परेशान

जागरण संवाददाता, जालंधर : कृषि सुधार कानून रद्द करने की मांग को लेकर किसान एक बार फिर जालंधर की सड़कों पर उतर आए। भाकियू राजेवाल सहित अन्य किसान संगठनों ने शनिवार सुबह गुरु नानक मिशन चौक में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने चारों तरफ से गुरु नानक मिशन चौक को जाम कर दिया। उनके धरने के कारण चौक से गुजरने वाला ट्रैफिक 27 मिनट तक रुका रहा। इससे माडल टाउन, बीएमसी चौक, बस स्टैंड, डा. बीआर आंबेडकर चौक, जिमखाना क्लब, लाजपत नगर की तरफ आना जाने वाले लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग 33 डिग्री अधिकतम तापमान में बीच सड़क धरने के कारण फंसे रहे। लोगों ने लगातार बढ़ रहे धरनों को लेकर चिता भी व्यक्त की। प्रदर्शन को लेकर भाकियू के यूथ प्रधान अमरजोत सिंह ने कहा कि किसान संगठनों ने आधे घंटे में गुरु नानक मिशन चौक में धरना व पुतला फूंका। कोई जाम नहीं किया गया और न ही लोगों को परेशानी आने दी। उन्होंने पुतला फूंककर केवल केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया है। इसी महीने पांच बार रोड जाम कर चुके किसान

अक्टूबर में ही किसान पांच बार रोड जाम कर चुके। चार अक्टूबर को डीसी आफिस के आगे, नौ अक्टूबर को किशनगढ़, 11 अक्टूबर को पीएपी चौक, 13 अक्टूबर को बाथ कैसल के बाहर धरना देकर रोड जाम किया गया था। प्रबंध नहीं किया तो खुलकर जलाएंगे पराली : किसान

भाकियू राजेवाल के जिला प्रधान मनदीप सिंह समरा व मुख्य प्रवक्ता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने कहा कि अगर पराली प्रबंधन को लेकर पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए तो किसान खुलकर पराली जलाएंगे। इससे होने वाले नुकसान की जिम्मेवारी सरकार की होगी। कहा कि तीन कृषि सुधार बिल रद करना, एमएसपी का अलग कानून बनाना, बिजली एक्ट 2020 व प्रदूषण कानून रद करना उनकी मुख्य मांग है।

chat bot
आपका साथी