पीएसटीएसई में 2636 से 2050 ने दी परीक्षा

पंजाब स्टेट टैलेंट स्कालरशिप एग्जाम (पीएसटीएसई) की परीक्षा रविवार को हुई। इसमें आठवीं और दसवीं कक्षा के छह-छह परीक्षा केंद्र बनाए थे। 2636 से 2050 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 08:35 PM (IST)
पीएसटीएसई में 2636 से 2050 ने दी परीक्षा
पीएसटीएसई में 2636 से 2050 ने दी परीक्षा

जासं, जालंधर : पंजाब स्टेट टैलेंट स्कालरशिप एग्जाम (पीएसटीएसई) की परीक्षा रविवार को हुई। इसमें आठवीं और दसवीं कक्षा के छह-छह परीक्षा केंद्र बनाए थे। 2636 से 2050 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आठवीं कक्षा के 1341 से 1036 ने परीक्षा दी, जबकि 305 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। इसी तरह दसवीं के 1295 विद्यार्थियों से 1024 ने परीक्षा दी, जबकि 271 गैर हाजिर रहे। विद्यार्थियों में शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए प्रत्येक केंद्र में सीटिंग अरेंजमेंट की हुई थी। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए मास्क लगाना जरूरी था। परीक्षा केंद्र में मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश करवाया गया। जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रिंसिपल भी प्रबंधों पर निरंतर नजर रखते रहे। परीक्षा पहले 19 दिसंबर को करवाई जानी थी, लेकिन गुरु पर्व उसी दिन होने के कारण एक दिन पहले देर शाम परीक्षा को रद कर दिया, लेकिन परीक्षा की जानकारी सभी विद्यार्थियों तक न पहुंचने के कारण कुछ विद्यार्थी व शिक्षक परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे। जहां पहुंचने पर ही उन्हें पता चला कि आज होने वाली परीक्षा रद कर दी गई है। उससे पहले यह परीक्षा 12 दिसंबर को तय की गई थी, मगर तब भी परीक्षा प्रबंधों की समस्याओं का हवाला देते हुए एससीईआरटी ने परीक्षा को रद कर दिया था।

आठवीं कक्षा के परीक्षा केंद्रों की स्थिति

एलआर दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 246 से 167 ने परीक्षा दी और 79 गैर हाजिर रहे। वहीं, सरकारी माडल सह शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में 300 से 214 ने परीक्षा दी 86 गैर हाजिर, सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीएपी कैंपस में 243 से 198 ने परीक्षा दी, 45 गैर हाजिर, सरकारी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर में 193 से 160 ने परीक्षा दी, 33 गैर हाजिर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिल्लौर में 282 से 227 ने परीक्षा दी, 55 गैर हाजिर और सरकारी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलसियां में 77 से 70 ने परीक्षा दी, सात गैर हाजिर रहे।

दसवीं कक्षा के परीक्षा केंद्रों की स्थिति

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी नेहरू गार्डन में 300 से 231 ने परीक्षा दी, 69 गैर हाजिर।

सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में 225 से 163 ने परीक्षा दी 62 गैर हाजिर।

दोआबा खआलसा माडल सीनियर सेकेडंरी स्कूल लाडोवाली रोड में 224 से 178 ने परीक्षा दी और 46 गैर हाजिर।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नकोदर में 156 से 132 ने दी परीक्षा, 24 गैर हाजिर।

सरकारी कन्या सीनियर सेकेडंरी स्कूल फिल्लौर में 293 से 251 ने दी परीक्षा 42 गैर हाजिर।

सरकारी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेडंरी स्कूल मलसियां में 97 से 69 ने दी परीक्षा 28 गैर हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी