181 सेंटरों में 20,929 लोगों को लगी वैक्सीन, आज भी केंद्रों पर होगा टीकाकरण

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा चक्र की मजबूती को लेकर लोगों में उत्साह कम नहीं हो रहा है। जिले में 508210 लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। बुधवार को जिले के 181 सेंटरों में 20929 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। जिले में 1892950 वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:41 PM (IST)
181 सेंटरों में 20,929 लोगों को लगी वैक्सीन, आज भी केंद्रों पर होगा टीकाकरण
181 सेंटरों में 20,929 लोगों को लगी वैक्सीन, आज भी केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रूपी सुरक्षा चक्र की मजबूती को लेकर लोगों में उत्साह कम नहीं हो रहा है। जिले में 5,08,210 लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। बुधवार को जिले के 181 सेंटरों में 20,929 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। जिले में 18,92,950 वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। इनमें 1384790 लोग पहली डोज लगवाने वाले भी शामिल हैं।

बुधवार को 176 सरकारी व पांच निजी सेंटरों में डोज लगाई गई। बुधवार को रुटीन टीकाकरण के चलते सरकारी सेंटरों में डोज लगाने की रफ्तार धीमी रही। मंगलवार रात को 60 हजार कोविशील्ड तथा दस हजार कोवैक्सीन की डोज सप्लाई की गई थी।

कुछ दिनों में पहली डोज लगाने का लक्ष्य हो जाएगा पूरा : टीकाकरण अधिकारी

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि जिले में करीब एक तिहाई लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में पहली डोज लगाने वालों का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। जिले के दौर में 18 हजार डोज कोवैक्सीन तथा 8500 डोज कोविशील्ड की पड़ी है। इसके अलावा 30 हजार के करीब डोज स्वास्थ्य केंद्रों में पड़ी है। वीरवार को ज्यादातर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी। सात साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

जालंधर:जिले में कोरोना के मरीज नामात्र ही आ रहे हैं। बुधवार को नकोदर का सात साल का बच्चा कोरोना की चपेट में आया। बच्चे का रैपिड टेस्ट किया गया था। जिले में 31 अगस्त से अब तक 18 साल से कम आयु से कोरोना की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या 22 तक पहुंच गई। कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नही हुई। चार मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

24 घंटे में नए मामले : 01

कुल सक्रिय मरीज : 30

24 घंटे में टीकाकरण : 20929

कुल टीकाकरण 1892950

chat bot
आपका साथी