पंजाब में कोरोना संक्रमण से 202 मरीजों की मौत, 7038 नए केस, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

पंजाब में गत दिवस कोरोना संक्रमण से 202 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में लगातार तीसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा 200 पार रहा। वहीं राज्य में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:33 AM (IST)
पंजाब में कोरोना संक्रमण से 202 मरीजों की मौत, 7038 नए केस, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
पंजाब में नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण से मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गत दिवस एक बार फिर पंजाब में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। वहीं राहत की बात यह है कि लगातार तीसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रही। इसके बावजूद लुधियाना अब भी राज्य में हाटस्पाट बना हुआ है और बठिंडा में बढ़ रहे संक्रमण व मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 202 लोगों की मौत हुई और 7038 नए केस सामने आए। 9059 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसके बाद सक्रिय मामले भी कम होकर 75478 पर आ गए हैं। परंतु इनमें से 9796 को आक्सीजन और 443 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। पंजाब में 45 पार वालों के टीकाकरण में कमी आई है। गत दिवस इस आयु वर्ग में 39506 लोगों का टीकाकरण ही हो सका। बठिंडा में तो इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण बंद कर दिया गया है। 18 से 44 वर्ष तक की आयु वाले 32653 लोगों का टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़ें: पंजाब में गोबर से बनेगी बिजली, गैस भी होगी तैयार, जर्मन तकनीक का होगा इस्तेमाल

सेहत विभाग के अनुसार रविवार को बठिंडा में सबसे ज्यादा 22, लुधियाना में 20, मुक्तसर व फाजिल्का में 19-19, पटियाला में 15, एसएएस नगर (मोहाली) में 14, जालंधर व संगरूर में 12-12, अमृतसर में 11, गुरदासपुर में नौ, पटियाला व फिरोजपुर में सात-सात, कपूरथला व मोगा में छह-छह, होशियारपुर में पांच, फतेहगढ़ साहिब व मानसा में चार-चार, फरीदकोट में तीन, बरनाला, एसबीएस नगर (नवांशहर) व तरनतारन में दो-दो और रूपनगर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: ओवरलोड हुई पंजाब की जेलें, 90 दिन की छुट्टी पर भेजे जाएंगे 3600 सजायाफ्ता कैदी, प्रक्रिया शुरू

वहीं, लुधियाना में संक्रमण के सबसे ज्यादा 942, बठिंडा में 705, जालंधर में 673, मोहाली में 542, फाजिल्का में 482, मुक्तसर में 438, अमृतसर में 396, पटियाला में 367, होशियारपुर में 355 और पठानकोट में 300 नए मामले सामने आए। दो जिलों तरनतारन व मोगा में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 100 से कम रही।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार के लिए भी अपोइंटमेंट, श्मशान घाट में आग बुझने से पहले ही अगली चिता तैयार

कोरोना से एक साल में 5941 तो 69 दिन में 5954 मौतें

कोरोना की दूसरी तहर में मौतों और संक्रमण का ग्राफ तेज गति से बढ़ रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि नौ मार्च, 2020 से लेकर आठ मार्च, 2021 तक एक साल में जहां राज्य में 5941 लोगों की मौत हुई थी, वहीं नौ मार्च, 2021 से लेकर 16 मई, 2021 तक केवल 69 दिन में 5954 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी डेढ़ गुणा तक जा पहुंची। नौ मार्च, 2020 से लेकर आठ मार्च, 2021 तक एक साल में राज्य में 189620 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके मुकाबले नौ मार्च, 2021 से लेकर 16 मई, 2021 तक 69 दिन में 308173 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 

यह भी पढ़ें: पंजाब में कैप्टन व सिद्धू में चल रहा है शह-मात का खेल, हाईकमान चुप, नवजोत के पक्ष में उतरे मंत्री रंधावा

 
chat bot
आपका साथी