वार्ड 66 में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन, मास्क बांटे

वार्ड नंबर 66 के गाजी गुल्ला रोड पर वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 200 लोगों को टीके लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:46 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:46 AM (IST)
वार्ड 66 में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन, मास्क बांटे
वार्ड 66 में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन, मास्क बांटे

जागरण संवाददाता, जालंधर

वार्ड नंबर 66 के गाजी गुल्ला रोड पर वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बब्बू सिडाना की अध्यक्षता में लगाए गए कैंप में हिद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां वैक्सीन लगवाने आए लोगों को मास्क भेंट करने के साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया। इससे पूर्व समूचे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने को लेकर प्रार्थना की गई।

इस दौरान बब्बू सिडाना ने कहा कि कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर लोगों में जागरूकता की जरूरत है। मनोज नन्हा ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में लोगों को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही बचाव को लेकर लोगों को पंफ्लेट भी वितरित किए गए। सिडाना की तरफ से सेहत विभाग की टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पवन भोडी, सुशील कुमार, राजू गिल, राजू बिलगा, किशन लाल भोला, साहिल सेठी, गोल्डी, चरणजीत सिंह काला, पवन लक्की, संजू, यशपाल, सुनील कुमार, विक्की कोहली, रोकी वरमानी, सोनू पुरी, बलदेव राज, भीम सेन, बोबी अरोड़ा, राहुल वरमानी, राकेश सोनी, लखन, दीपक भगत, मुनीश पंडित, लधी मोंगिया व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी