कैंप में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन

श्री राम सेवक मंडल की ओर से लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 200 लोगों के टीके लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:00 AM (IST)
कैंप में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन
कैंप में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री राम सेवक मंडल के प्रधान पपिदर मेहता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसे देश के हर नागरिक को लगवाना चाहिए। संस्था की तरफ से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, विकासपुरी में आयोजित फ्री वैक्सीन कैंप के दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सजग रहने की अपील की। विकासपुरी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कैंप के दौरान 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इस मौके पर सेहत विभाग से टीम के साथ पहुंची लखबीर कौर ने कोरोना से खुद की रक्षा करने को लेकर विचार रखे। मंडल के चेयरमैन बलदेव राज आहुजा ने कहा की वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच हैं। अंत में कैंप में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पवन शर्मा, संजीव कुमार, राकेश महाजन, नरेश चड्ढा, नरेश अग्रवाल, एमपी सिंह आहलुवालिया, हितेश चड्डा, करण खन्ना, पीयूष अग्रवाल, गौरव सिगला व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी