पांच रोजगार मेलों में 19 हजार युवाओं को मिला रोजगार

जिला प्रशासन ने पांच रोजगार मेलों में 19 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर देने का दावा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:45 AM (IST)
पांच रोजगार मेलों में 19 हजार युवाओं को मिला रोजगार
पांच रोजगार मेलों में 19 हजार युवाओं को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिला प्रशासन ने पांच रोजगार मेलों में 19 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर देने का दावा किया है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के अंतर्गत प्लेसमेंट कैंप लगाए जाने का दौर जारी है। इसके तहत अभी तक पांच मेगा रोजगार मेले व्यापक स्तर पर आयोजित किए जा चुके है। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की टीम की सराहना करते हुए डीसी ने कहा कि जिले भर में लगाए गए रोजगार मेलों में विभाग का पूरा सहयोग रहा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सितंबर माह में लगाए गए पांच मेलों में ग्रामीण इलाकों पर फोकस किया गया था। इसके तहत इन क्षेत्रों में 19339 उम्मीदवार रोजगार हासिल करने में सफल रहे है। सरकार की तरफ से जिले के लिए 15000 नौकरियां प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसे पूरा किया गया है।

chat bot
आपका साथी