जिले में वैक्सीन की 19 लाख डोज लगी चुकी, इनमें 14 लाख पहली डोज वाले

जिले में 1920300 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। वीरवार को जिले के 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:28 AM (IST)
जिले में वैक्सीन की 19 लाख डोज लगी चुकी, इनमें 14 लाख पहली डोज वाले
जिले में वैक्सीन की 19 लाख डोज लगी चुकी, इनमें 14 लाख पहली डोज वाले

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिले में 1920300 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। वीरवार को जिले के 187 सेंटरों में 25219 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। 1400808 लोग पहली डोज लगवा चुके है जबकि 519492 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

मंगलवार रात को 60 हजार कोविशील्ड तथा दस हजार कोवैक्सीन की डोज सप्लाई आने के बाद वीरवार को भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगने का सिलसिला जारी रहा। वीरवार को सरकारी सेंटरों में वैक्सीन लगवाने वालों का तांता लगा रहा। बारिश के बावजूद लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। शुक्रवार को भी ज्यादातर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने कहाकि माह के अंत तक पहली डोज लगाने वालों का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। 15 हजार डोज कोवैक्सीन तथा 500 डोज कोविशील्ड की पड़ी है। इसके अलावा 12 हजार के करीब डोज स्वास्थ्य केंद्रों में पड़ी है।

---

दो लोग कोरोना पाजिटिव

जालंधर : जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। मरीजों की संख्या कम होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार को जालंधर छावनी तथा छोटी बारादरी इलाके में एक-एक मरीज रिपोर्ट हुआ है। कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। छह मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे।

------- 24 घंटे में नए मामले : 02

कुल सक्रिय मरीज : 30

24 घंटे में टीकाकरण : 25219

कुल टीकाकरण 1920300

chat bot
आपका साथी