चानण एसोसिएशन के चौथे वैक्सीनेशन कैंप में 150 ने लगाया टीका

दिव्यांगों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए श्री अयप्पा मंदिर गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू में चौथा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:14 PM (IST)
चानण एसोसिएशन के चौथे वैक्सीनेशन कैंप में 150 ने लगाया टीका
चानण एसोसिएशन के चौथे वैक्सीनेशन कैंप में 150 ने लगाया टीका

जासं, जालंधर : दिव्यांगों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए श्री अयप्पा मंदिर गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू में चौथा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। यह कैंप चानण एसोसिएशन ने मां भारती सेवा संघ और श्री अयप्पा मंदिर कमेटी के सहयोग से लगाया। वैक्सीनेशन स्टेट कोआर्डिनेटर अमरजीत सिंह आनंद के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। स्टेट ज्वाइंट कोआर्डिनेटर मनीष अग्रवाल ने बताया कि कैंप में 150 लोगों का निश्शुल्क टीकाकरण किया गया। कैंप के संबंध में रजिस्ट्रेशन सभी की तरफ से पहले ही करवाई गई थी और उन्हें अलग-अलग समय के हिसाब से बुलाया गया था। इस मौके पर पार्षद शैली खन्ना, महेश गुप्ता, सनल कुमार, एमएनएस नैयर, श्रीकांत, श्रीजीत, उन्नीकृष्णन, हरीश नैयर, सुरेश, वासुदेव नैयर, जगदीश चंद्र, दिनेश परमार, रवि अरोड़ा, अभिलक्ष खन्ना आदि थे।

chat bot
आपका साथी