जालंधर के वार्ड-52 में कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 15 परिवार

जालंधर में 15 कांग्रेसी परिवारों ने आगामी विधानसभा चुनावों में आप के उम्मीदवार डॉ. संजीव शर्मा के माध्यम से आप में शामिल होने की घोषणा की है l डा. शर्मा ने कहा कि एससी एसटी घोटाले के आरोपी साधु सिंह धर्मसोत को मंत्रीपद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:40 AM (IST)
जालंधर के वार्ड-52 में कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 15 परिवार
जालंधर में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोग।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में वार्ड नं 52 के लगभग 15 कांग्रेसी परिवारों ने आगामी विधानसभा चुनावों में आप के उम्मीदवार डॉ. संजीव शर्मा के माध्यम से आप में शामिल होने की घोषणा की है। वार्ड नम्बर 52 में सम्बोधित करते हुई डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि अगर बीजेपी राज्य को दलित मुख्यमंत्री अथवा उप-मुख्यमंत्री देने की घोषणा के प्रति गम्भीर है तो बीजेपी को अपने स्वयं शाषित राज्यों से इस घोषणा की शुरुआत करके दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में एससी एसटी विद्यार्थियों के मामले को लेकर गम्भीर है l अकाली दल के पंजाब में बसपा के साथ गठजोड़ को आड़े हाथों लेते हुए डा. शर्मा ने कहा की अकाली दल को पता है की उन्हें 117 उम्मीदवारों को खोजने में समस्या है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सुभाष शर्मा ने कहा की हमारी पार्टी में सिफारिशी व अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है l

इस लिए ही आप की तरफ से डा. संजीव शर्मा को सशक्त जनता विधायक के रुप में प्रस्तुत किया जा रहा है। डा. शर्मा ने कहा कि एससी एसटी घोटाले के आरोपी साधु सिंह धर्मसोत जैसे मंत्रियों को तो स्वयं मंत्रीपद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर गुरप्रीत कौर संयुक्त सचिव महिला विंग जालंधर और मनु पाबला ब्लाक अध्यक्ष ने महिला सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर तेजपाल सिंह, मनजीत सिंह रावत, अजय गिल, राजीव गिल, संजय गिल, प्रोफेसर राजेश कोचर, परितोष शर्मा, राजेश दत्ता भी मौजूद थे l पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में चंद्र गिल, राकेश कुमार, उदय, आकाश, अजय, वरिंदर गिल, पुरषोतम लाल, बिन्दू , मिंधो, आशा, बबली, सुमन, मानव, मोहित व अन्य ने परिवारों सहित डा. संजीव शर्मा के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए आम में शामिल होने की घोषणा की l

chat bot
आपका साथी