स्पेन में बिजनेस सेटअप कराने का झांसा देकर ठगे 13 लाख

शहर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:06 PM (IST)
स्पेन में बिजनेस सेटअप कराने का झांसा देकर ठगे 13 लाख
स्पेन में बिजनेस सेटअप कराने का झांसा देकर ठगे 13 लाख

जागरण संवाददाता, जालंधर

शहर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब बस्ती बावा खेल इलाके में विदेश में बिजनेस सेटअप कराने के नाम पर एक युवक से 13 लाख रुपये ठग लिए गए और जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकियां दी जाने लगीं। पीड़ित की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा नगर के रहने वाले रणजीत सिंह ने बताया कि वो आदर्श नगर इलाके में कार डीलर का काम करते हैं। उनके किसी जानकार ने उनकी मुलाकात कपूरथला के रहने वाले जगतार सिंह से कराई। जगतार सिंह ने उन्हें बताया कि वो लोगों को यूरोप भेजने का काम करते हैं और वो रणजीत का बिजनेस स्पेन में सेट कराने के साथ-साथ उन्हें परिवार सहित वहां की परमानेंट रेजीडेंट वीजा दिलवा देगा। इसके बाद इन दोनों ही पक्षों के बीच 18 लाख रुपये में सौैदा तय हुआ। रणजीत ने अलग अलग किस्तों में जगतार को 13 लाख रुपये दे दिए, लेकिन वीजा न लगने पर जब रणजीत ने आरोपित से बात की तो वो उन्हें देख लेने की धमकी देने लगा। इस दौरान दोनों के बीच थाने में समझौता भी हुआ, लेकिन आरोपित फिर भी पैसे देने में आनाकानी करता रहा। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

chat bot
आपका साथी