Positive India: हजारों घरों में राशन पहुंचा रहे तेरा-तेरा हट्टी के 100 वालंटियर

120 फुटी रोड पर आर्य सकूल में सेंटर भी खोल दिया है। तेरा-तेरा हट्टी के करीब 100 वालंटियर रोजाना हजारों लोगों के घरों तक राशन पहुंचा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:50 PM (IST)
Positive India: हजारों घरों में राशन पहुंचा रहे तेरा-तेरा हट्टी के 100 वालंटियर
Positive India: हजारों घरों में राशन पहुंचा रहे तेरा-तेरा हट्टी के 100 वालंटियर

जालंधर, जेएनएन। शहर में क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए तेरा-तेरा हट्टी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने 120 फुटी रोड पर आर्य स्कूल में सेंटर भी खोल दिया है। तेरा-तेरा हट्टी के करीब 100 वालंटियर रोजाना हजारों लोगों के घरों तक राशन पहुंचा रहे हैं। ये कंट्रोल रेट पर होलसेल और रिटेल में राशन, सब्जियां, फल सप्लाई कर रहे हैं और इसी के साथ अपने स्तर पर उन लोगों को राशन मुहैया करवा रहे हैं, जो लोग काम बंद हो जाने से राशन नहीं खरीद पा रहे हैं। ये वालंटियर सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की मदद के लिए सेंटर में डटे रहते हैं।

तेरा-तेरा हट्टी गुरु नानक देव जी के वचन पर अधारित है। तेरा-तेरा के तहत पर अब तक लोगों को 13-13 रुपये में कपड़े व अन्य सामान उपलब्ध करवाती है। करीब डेढ़ साल पहले तरविंदर सिंह रिंकू ने अपने साथियों के साथ यह मुहिम शुरू की थी। इस समय देश में कई जगह इसके सेंटर चल रहे हैं। वालंटियर परमजीत सिंह रंगपुरी ने बताया कि रोजाना सैकड़ों जगह सप्लाई दी जा रही है। इसकी पूरी डिटेल डीसी को भी भेज रहे हैं। डीसी होलसेल में सामान की सप्लाई के लिए जो जगह बता रहे हैं, वहां भी लोगों की सुविधा अनुसार सप्लाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आटा, दाल, चावल, सब्जियां, चीनी, फल, दूध, पनीर समेत करीब 30 उत्पाद हमेशा मौजूद रहता है।

ढुलाई के लिए 50 से ज्यादा गाड़ियां लगाईं

हट्टी की ओर से राशन, सब्जियों, फल, दूध, दही, पनीर, ब्रेड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मार्केट से सस्ते रेट पर दिए जा रहे हैं। वरिंदर सिंह लक्की, ज¨तदर पाल सिंह कपूर, बबलू टाइगर ने बताया कि राशन, फल, सब्जियों को मंडियों से लाने और लोगों तक पहुंचाने के लिए करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां काम कर रही हैं। इसमें काफी गाड़ियां वॉ¨लटियर्स की हैं, जो अपने खर्च पर सप्लाई दे रहे हैं। इसके अलावा कई गाड़ियां किराये पर ली गई हैं। इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

विधायक सुशील रिंकू भी साथ आए

वालंटियर गुरदीप सिंह कारवां ने बताया कि वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू आर्य स्कूल में सहयोग के लिए पहुंचे। उन्होंने तेरा-तेरा हट्टी की कार्यशैली की सराहना की। विधायक ने लोगों की मदद के लिए राशन के पैकेट भी तेरा तेरा टीम को दिए हैं। विधायक ने कहा कि तेरा-तेरा हट्टी के वालंटियर्स को जिस तरह भी सहयोग की जरूरत होगी, वह उसे पूरा करेंगे। इसी तरह कई नेताओं, समाजिक संस्थाओं ने भी तेरा तेरा हट्टी के माध्यम से सहायता की है। प्रिंस कालरा और जसप्रीत सिंह पिंकू कालरा रोजाना करीब 100 लोगों को राशन की मदद कर रहे हैं।

ये हैं तेरा-तेरा टीम की सदस्य

तरविंदर सिंह रिंकू, गुरदीप सिंह कारवां, परमजीत सिंह रंगपुरी, जतिंदरपाल सिंह कपूर, वरिंदर सिंह लक्की, अमरप्रीत सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, कुलदीप सिंह, हरजोत सिंह, सुखंवत सिंह, मनजोत सिंह, जसविंदर सिंह बवेजा, साहिब सिंह, अवतार सिंह मक्कड़, बबलू टाइगर, दर्शन सिंह, परमिंदर सिंह, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह पविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, सिमरनजीत सिंह, प्रेमपाल, अमरजीत कौर, तलविंदर कौर, सुरजीत सिंह, रणजीत कौर, लखविंदर कौर, जसविंदर कौर, जसप्रीत कौर, अमरजीत कौर, जतिंदर कौर, पलविंदर कौर, सुखजिंदर कौर, अमृतपाल सिंह, रछपाल सिंह अंतरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह।

chat bot
आपका साथी