560 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण, 90 फीसद आबादी लगवा चुकी पहली डोज

जिले के 560 गांवों ने 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:10 AM (IST)
560 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण, 90 फीसद आबादी लगवा चुकी पहली डोज
560 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण, 90 फीसद आबादी लगवा चुकी पहली डोज

जागरण संवाददाता, जालंधर : जिले के 560 गांवों ने 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इनमें हेल्थ ब्लाक बिलगा के 36, जंडियाला के 30, लोहियां के 15, बड़ा पिड के 76, आदमपुर के 48, बुंडाला का 1, करतारपुर के 44, महितपुर के 54, काला बकरा के 85, जमशेर के 68 और शाहकोट के 103 गांव शामिल हैं। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक जिले में 20.5 लाख डोज लग चुकी है। 90 फीसदी से अधिक आबादी को पहला टीका लग चुका है। उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील भी की। कहा कि जिले भर में विशेष मोबाइल कैंप आयोजित किए जा रहे है। इससे लोगों को उनके घरों तक टीकाकरण की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उधर बुधवार को सरकारी छुट्टी के चलते काफी कम संख्या में वैक्सीन लगी। 51 सेंटरों में केवल 1335 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टोर में एक लाख के करीब कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज पड़ी है। वीरवार को सभी सेंटरों में डोज लगाई जाएगी।

----------------------

कोरोना का सिर्फ एक केस आया

मरीजों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को चार मामले सामने आने के बाद बुधवार को गाजीपुर के एक व्यक्ति को कोरोना होने का मामला सामने आया। कोरोना से किसी मरीज की मौत नही हुई जबकि एक मरीज कोरोना से जंग जीती। कोरोना-वैक्सीन मीटर

24 घंटे में नए मामले 01

कुल सक्रिय मरीज 22

24 घंटे में टीकाकरण 1335

कुल टीकाकरण 2053439

chat bot
आपका साथी