100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

कोरोना से बचाव के लिए देश में 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का काम पूरा होने पर भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:37 PM (IST)
100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना से बचाव के लिए देश में 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का काम पूरा होने पर भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। जालंधर में पूर्व विधायक केडी भंडारी ने सिविल अस्पताल में डा. इंदू बाला, डा. कृतिका, स्वीटी, लव सहोता, कुलविदर कौर, निशांत शर्मा, बलवंत सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों के काम को सराहा। भंडारी ने कहा कि कोरोना दौर में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने परिवारों से दूर रहते हुए लोगों की सेवा के लिए जो कार्य किए हैं उसे समाज कभी नहीं भूल सकता। मौके पर शाम लाल चड्ढा, राक्सी उप्पल, राघव सहगल, अनुज शारदा, मनीष ठाकुर, सनी दुआ मौजूद रहे।

-------

अन्नपूर्णा मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप के सहयोगियों का आभार जताया

जालंधर : वैक्सीनेशन मुहिम में अन्नपूर्णा मंदिर का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा। मंदिर में रोजाना कैंप लगाए गए। पूर्व मेयर सुनील ज्योति की अध्यक्षता में यह कैंप लगाए गए थे। पूर्व मेयर ने देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने पर मार्च महीने से लगातार अन्नपूर्णा मंदिर में टीकाकरण की मुहिम चलाने वाली टीम का आभार जताया। इस मौके डा. नितिन कौल, मोनिका, बलजीत कौर, पलविदर कौर, रमनदीप, नीतू बाला, रमन बाला को सुनील ज्योति, डा. राजेश ज्योति, विपन उप्पल, अश्विनी हाण्डा, राजेश नोना, राकेश वैद, अरुण कपूर, पंडित विष्णु प्रसाद जोशी, राजेंद्र राजू ने सम्मानित किया।

---------

भाजपा प्रधान ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का उत्साह बढ़ाया

जालंधर : देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरी होने पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मंडल 1 तरफ से फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित करके उत्साह बढ़ाया। सुशील शर्मा ने कहा कि इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हितेश स्याल, अनुसूचित जाति विग के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, जिला सचिव रंजीत आर्य, राजेश कुमार आरके, नीरज जस्सल, प्रदीप अवस्थी, दिनेश महेंद्रु, उमेश बत्रा,सीमर मलिक, जपनाम सिंह, जसपाल सिंह,सूर्या मिश्रा, रमेश मिश्रा, दिलीप पांडे मौजूद रहे।

---------- 72 कैंप लगाने वाली एनजीओ का सम्मान

कोरोना से लड़ाई में कई एनजीओ का योगदान अतुलनीय रहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने 72 वैक्सीनेशन कैंप लगाए। जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने मंच के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। पंजाब भाजपा के सचिव अनिल सच्चर, जिला उपाध्यक्ष विवेक खन्ना, जिला सचिव डा. विनीत शर्मा ने दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के चेयरमैन किशन लाल शर्मा, श्रवण शर्मा, राकेश गुप्ता, अजमेर बादल, नितिन को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

chat bot
आपका साथी