दीपावली की पूजा का सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद, परिवार ने जताई हत्या का आशंका

दीपावली को लेकर घर से पूजा का सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। मामला सैदपुर दातां का है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 10:27 PM (IST)
दीपावली की पूजा का सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद, परिवार ने जताई हत्या का आशंका
दीपावली की पूजा का सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद, परिवार ने जताई हत्या का आशंका

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : दीपावली को लेकर घर से पूजा का सामान लेने गए युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। युवक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। मामला सैदपुर दातां का है। युवक की पहचान तजिदर सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी सैदपुर दाता के रुप में हुई है। तजिदर अपने घर से दीपावली वाले दिन सुबह दस बजे मार्केट के लिए निकला था। दोपहर को परिवार वालों को किसी ने सूचना दी कि तजिदर सिंह का शव खखां के पास पड़ा है। सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस संबंधी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करके शव परिवार वालों को सौंप दिया है। तजिदर सिंह की मौत से पूरे गांव में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई है। तजिदर का पिता व एक भाई विदेश में हैं। तजिदर अपनी मां के साथ ही रहता था। सुबह दस बजे घर से निकला था बाजार

तजिदंर की मां लखवीर कौर ने बताया कि दीपावली वाले दिन सुबह दस बजे तजिदर घर से पूजा का सामान लेने बाजार गया था। तजिदर के जाने के बाद उन्होंने सफाई शुरु कर दी। इसी दौरान दोपहर करीब साढे बारह बजे उन्हें किसी का फोन आया कि तजिदर बेसुध हालत में खखां के बाहरी इलाके में खेतों के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे डाक्टर के पास ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना टांडा की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। परिवार ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस मामले में फिलहाल मृतक की माता लखवीर कौर के बयान पर धारा 174 के अधीन कार्रवाई की है। परिवार ने तजिंदर ने हत्या की आंशका जताई है। लखवीर कौर ने बताया कि उसके लड़के के शरीर पर चोटों के निशान हैं और उन्हें पूरा शक है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गभीरता से जांच करने की मांग की है। इस मामले में इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि जांच हर पहलू को ध्यान में रखकर की जा रही है। जल्द ही मामला साफ हो जाएगा कि तजिंदर खखां के बाहरी इलाके में कैसे पहुंचा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि तजिदर की मौत आखिर किस कारण हुई है। उन्होंने कहा कि यदि यह हत्या का मामला निकला तो आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी