रेड सिग्नल पर रुके युवक को टैंकर ने रौंदा, मौत

सिविल अस्पताल चौक में शुक्रवार को तेल के टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 09:59 PM (IST)
रेड सिग्नल पर रुके युवक को टैंकर ने रौंदा, मौत
रेड सिग्नल पर रुके युवक को टैंकर ने रौंदा, मौत

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : सिविल अस्पताल चौक में शुक्रवार को तेल के टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सागर मिन्हास (26) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड तीन मुकेरियां सुबह काम के लिए घर से निकला था और जैसे ही सिविल अस्पताल चौक मुकेरियां में ट्रैफिक लाईट पर रुका तो ग्रीन लाईट होते ही अचानक पीछे से आ रहे एक तेल के टैंकर की चपेट में आ गया। जिससे सागर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सागर मिन्हास एसपीएन कालेज मुकेरियां में कलर्क के पद पर कार्यरत था। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे टैंकर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना मुकेरियां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर व इनोवा की टक्कर से आरटीओ व दो मुलाजिम घायल

संवाद सहयोगी, माहिलपुर :

चंडीगढ़ मार्ग पर बाहोवाल गांव के पास इनोवा व ट्रैक्टर की टक्कर लगने के कारण इनोवा में सवार आरटीओ होशियारपुर कर्ण सिंह व उसके साथ दो पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जसपाल सिंह पुत्र रामलाल वासी चंबल खुर्द अपने ट्रैक्टर में बाहोवाल से डीजल भरवाकर वापस लौट रहा था जब वह बाहोवाल गांव के पास पहुंचा और टर्न करने लगे तो मोहाली से आ रही इनोवा कार पब 65 एक्स 0001 जिसमे कर्ण सिंह आरटीओ होशियारपुर अपने कार्यलय आ रहे थे के साथ टक्कर हो गई जिसके कारण कर्ण सिंह व उसके साथ पुलिस मुलाजिम घायल हो गए। कर्ण सिंह मोहाली से होशियारपुर अपने महकमे के चार्ज लेने या रहे थे। इस टक्कर में ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल माहिलपुर में इलाज के लिए दाखिल कराया गया यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। चब्बेवाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो वाहनों को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी