युवाओं को खेलों में पूरी रुचि रचानी चाहिए : डा. राज कुमार

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 10:57 PM (IST)
युवाओं को खेलों में पूरी रुचि रचानी चाहिए : डा. राज कुमार
युवाओं को खेलों में पूरी रुचि रचानी चाहिए : डा. राज कुमार

संवाद सहयोगी, चब्बेवाल : स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरु जिन्होंने हमेशा बच्चों तथा नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया, उनके जन्मदिवस पर हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने उनकी सोच को समर्पित आयोजित कार्यक्रम जोकि कांग्रेस कार्यालय चब्बेवाल में आयोजित किया गया। इस गांव की पंचायतों द्वारा नौजवान बच्चों के लिए जिम, स्पो‌र्ट्स क्लबों एवं स्पो‌र्ट्स किटों के लिए दो करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक भेंट किए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, समिति सदस्य, गांव की पंचायतें, अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं हलका निवासी मौजूद थे। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने मौजूद हलका निवासियों को पंडित जवाहर लाल नेहरु के बारे में बताया कि नेहरू जी हमारे बहुत ही हरमन प्यारे एवं शांति के प्रतीक नेता थे जोकि बच्चों से बहुत प्यार करते थे। सभी को अपने बच्चों एवं नौजवानों का सही ढंग से विकास करना चाहिए ताकि उनका भविष्य संवर सके। उन्होंने नौजवानों को प्रेरित करते हुए हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। गौरतलब है कि डा. राज कुमार ने अपने हलके के विकास के साथ-साथ बच्चों एवं नौजवानों की सेहत एवं विकास के लिए अनेकों प्रयास किए हैं। इसके तहत ही डा. राज ने अपने हलके में जिम, ओपन जिम, लेडीज जिम, फुटबाल किटें, क्रिकेट किटें आदि के लिए चैक भेंट किए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को नशे से दूर रखना है तो उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए। क्योंकि, खेलें सिर्फ भविष्य नहीं बनाती बल्कि मानसिक विकास में भी बहुत अहम रोल निभाती हैं।

इस मौके पर पंचायत सदस्यों ने गांव में बच्चों के लिए डा. राज द्वारा किए कार्यों के लिए धन्यवाद किया और खुशी प्रकट की कि उन्हें ऐसा विधायक मिला है जो हर वर्ग को सुविधाएं मुहैया करते हैं, ताकि हलका चब्बेवाल का सर्वपक्षीय विकास हो सके।

chat bot
आपका साथी