गांव चोहड़ा में कंबाइन के नीचे दबने से युवक की मौत

गढ़शंकर के बंगा रोड पर पड़ते गांव चोहड़ा में स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी कंबाइन के सामने सोमवार की रात बैठकर खाना खा रहे दो युवकों पर कंबाइन के चढ़ जाने से एक की मौके पर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:28 AM (IST)
गांव चोहड़ा में कंबाइन के नीचे दबने से युवक की मौत
गांव चोहड़ा में कंबाइन के नीचे दबने से युवक की मौत

हाईलाइट्स

- गढ़शंकर थाने में पहुंचे परिवार ने लगाए हत्या करने के आरोप

- पुलिस ने साथी के खिलाफ गैरइरादतन कत्ल का मामला दर्ज किया संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : गढ़शंकर के बंगा रोड पर पड़ते गांव चोहड़ा में स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी कंबाइन के सामने सोमवार की रात बैठकर खाना खा रहे दो युवकों पर कंबाइन के चढ़ जाने से एक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। जबकि गढ़शंकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जसविदर सिंह दघाम ने बताया कि काम खत्म करने के बाद संदीप सिंह व मलकीत सिंह दशमेश फिलिग स्टेशन पर अपनी कंबाइन खड़ी कर उसके सामने बैठकर खाना खाने लगे और इस दौरान मलकीत सिंह कंबाइन के ऊपर चढ़ गया। इसके चलते कंबाइन चल पड़ी और सामने बैठकर खाना खा रहा 27 वर्षीय संदीप सिंह वासी सोढो (जालंधर) नीचे दब गया। उसे इलाज के लिए पास ही स्थित अस्पताल में लाया गया, तो डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना गढ़शंकर को जानकारी दी गई। थाना गढ़शंकर में पहुंचे मृतक के परिजनों व गांववासियों का आरोप था कि संदीप सिंह की हत्या की गई है। उनका कहना था कि संदीप सिंह के सिर पर किसी चीज से प्रहार किया गया था इसलिए मलकीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। गढ़शंकर पुलिस के एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया कि संदीप सिंह के परिवार के बयान पर मलकीत सिंह के खिलाफ धारा 304 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

.

chat bot
आपका साथी