खालसा कालेज में युवक व विरासती मेले का हुआ शुभारंभ

श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के प्रांगण में शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:04 PM (IST)
खालसा कालेज में युवक व विरासती मेले का हुआ शुभारंभ
खालसा कालेज में युवक व विरासती मेले का हुआ शुभारंभ

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर के प्रांगण में शिक्षण संस्थान के प्रधान सुरिदर सिंह राठा की अगुआई व कालेज के प्रि. डा. जसपाल सिंह की देखरेख में पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल युवक व विरासती मेले का शुभारंभ किया गया। मेले के उद्घाटन समारोह में हरजिदर सिंह धामी प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ प्रधान सुरिदर सिंह राठा, मैनेजर इंद्रजीत सिंह भारटा, सचिव गुरिदर सिंह बैंस, गुरमेल सिंह गिल, विरेंद्र शर्मा, प्रि. जसपाल सिंह, प्रि. रोहतांश, प्रि. सुनील खोसला, प्रि. बलजीत सिंह भी उपस्थित हुए। समारोह का आरंभ 'देह शिवा वर मोहे' के शब्द गायन से किया गया व मुख्य अतिथि ने शम्मा रोशन की गई। प्रि. डा. जसपाल सिंह ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस फेस्टिवल को कराने पर गर्व महसूस कर रहे हैं व फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य कुदरत से प्यार और सत्कार करना है। प्रधान सुरिदर सिंह राठा ने कहा कि शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले व पढ़ चुके विद्यार्थी देश विदेश में कालेज व इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं जो कि गर्व की बात है।

मुख्य अतिथि व शिरोमणि प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त प्रधान हरजिदर सिंह धामी ने युवक विरासती मेले के आयोजन के लिए प्रबंधन कमेटी को शुभकामनाएं दी और कालेज को दस लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की।

इस दौरान प्रबंधक कमेटी की ओर से सभी कालेज प्रिसिपल को सम्मानित किया गया। उद्धाटन के बाद भजन मुकाबले मे श्री गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज के विद्यार्थियों ने प्रथम, गुरु हरि राय कालेज चब्बेवाल ने दूसरा व बबर मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शब्द गायन मुकाबले में खालसा कालेज माहिलपुर ने प्रथम व बबर अकाली मेमोरियल कालेज गढ़शंकर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। क्लासिकल संगीत में खालसा कालेज माहिलपुर को प्रथम, डीएवी कॉलेज होशियारपुर को दूसरा व खालसा कालेज गढ़शंकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस समारोह में संत साधू सिंह कहारपुर, इकबाल सिंह खेड़ा, जगदीप सिंह, प्रि. कुलविदर कौर, प्रि. डा. सतवंत कौर, प्रि. डॉ रमेश कुमारी, प्रि. डॉ अनिता कुमारी, प्रबंधक सचिव जसविदर सिंह, डा. राकेश कुमार भी उपस्थित थे। मंच संचालन की भूमिका प्रो जेबी सेखों व प्रो. बिमला जसवाल ने निभाई।

chat bot
आपका साथी