बस्सी मुस्तफा में नौजवान आम आदमी पार्टी में शामिल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिपा की ओर से पार्टी की मजबूती व विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों को उस समय बल मिला जब गांव बस्सी मुस्तफा के पूर्व सरपंच हरमेश कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:50 AM (IST)
बस्सी मुस्तफा में नौजवान आम आदमी पार्टी में शामिल
बस्सी मुस्तफा में नौजवान आम आदमी पार्टी में शामिल

जागरण टीम, होशियारपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव पार्षद ब्रह्मशंकर जिपा की ओर से पार्टी की मजबूती व विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों को उस समय बल मिला जब गांव बस्सी मुस्तफा के पूर्व सरपंच हरमेश कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पंच विजय कुमार, मनजीत चौधरी के साथ सिमरन, अंकित, जग्गी, गुरप्रीत, लवप्रीत, अमरीक, अर्पण, राकेश, हीरा लाल, सौरभ आप में शामिल हुए। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए जिपा ने कहा कि पंजाब की पिछली व मौजूदा सरकारों ने शिक्षा और खेलों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दिया। इसके चलते युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में काफी पिछड़ रहे हैं। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में पंजाब में आप की सरकार बनना तय है और सरकार बनने पर युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा और खेल स्टेडियमों की व्यवस्था करना प्राथमिकी कार्यों में शामिल होगा। उन्होंने कहा, यह देखकर काफी खुशी हुई कि गांव के युवा खेलों के प्रति पूरी संजीगदी से रुचि बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेल सामग्री भी भेंट की और आश्वस्त किया कि पढ़ाई और खेलों से संबंधित किसी भी वस्तु की जरूरत के लिए संपर्क कर सकते हैं। आप में शामिल होने पर युवाओं ने कहा कि वह दिल्ली की तरह पंजाब में विकास देखना चाहते हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिलीप ओहरी, सुखवंत सिंह सियान, अमरजोत गोपी, संयुक्त सचिव संतोष सैनी, संयुक्त सचिव मनदीप कौर, बीना रानी, मनजोत कौर, कमलेश रानी, सविता शर्मा, जसपिदर कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी