दम घुटने से युवक की मौत

सुतैहरी रोड पर देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में युवक का शव मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:56 PM (IST)
दम घुटने से युवक की मौत
दम घुटने से युवक की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : सुतैहरी रोड पर मंगलवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में युवक का शव मिला। मृतक की पहचान रिपू सूदन पुत्र श्री गोपाल, गली नंबर-1, सेंट्रल टाउन के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही थाना सिटी में तैनात एएसआइ नानक सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में श्री गोपाल के बयान पर कार्रवाई की है। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

मौके पर जानकारी देते हुए श्री गोपाल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। एक बेटा उनके साथ रहता है और दूसरा बेटा रिपू सूदन घर में ही बने एक अलग पोर्शन में रहता है। घर में मिस्त्री लगे हुए थे। इस दौरान ठेकेदार जब किसी काम के लिए रिपू सूदन के पोर्शन की तरफ गया तो दरवाजा खटखटाने पर कोई हलचल नहीं हुई। जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसने उन्हें बताया। उन्होंने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो रिपू सूदन बिस्तरे पर लेटा हुआ था और कोई हरकत नहीं थी। उन्होंने डाक्टर को बुलाकर जब जांच कराई तो डाक्टर ने रिपू सूदन को मृत घोषित कर दिया। रिपू सूदन के कमरे में से कोले की भट्ठी पाई गई है जैसे रिपू सूदन ने कोयले गर्म किए थे और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। एएसआइ नानक सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच से मौत दम घुटने से लग रही है बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से सब साफ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी