आप देगी हर महिला को एक हजार रुपये सम्मान राशि : जिम्पा

आम आदमी पार्टी की सरकार आने से 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:20 PM (IST)
आप देगी हर महिला को एक हजार रुपये सम्मान राशि : जिम्पा
आप देगी हर महिला को एक हजार रुपये सम्मान राशि : जिम्पा

जागरण टीम, होशियारपुर

आम आदमी पार्टी की सरकार आने से 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल के पंजाब दौरे के दौरान घोषणा की गई थी कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को रुपये का मानदेय दिया जाएगा। ब्रह्म शंकर जिम्पा ने ग्रामीणों से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह राशि हर महिला को बिना किसी भेदभाव के दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल प्रगति की राजनीति करती है चाहे वह अस्पतालों की बात हो, शिक्षा की या महिला सशक्तिकरण की। दिल्ली के हर निवासी को उसके घर तक हर सुविधा प्रदान की है। गांव में बैठक के दौरान शाम सुंदर पूर्व पंच, बग्गा सिंह पूर्व पंच, धर्म सिंह पूर्व पंच, रुलिया राम, दयाल सिंह, गुरबख्श सिंह, हरबिदर सिंह, यशपाल सिंह, तरण सिंह, मोहन सिंह, हर सुख लाल आदि पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर ब्रह्म शंकर जिम्पा हलका प्रभारी आम आदमी पार्टी, दिलीप ओहरी शहरी अध्यक्ष, करमजीत कौर सचिव, अमरजोत सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष कानूनी विग, राजिदर कुमार ब्लाक अध्यक्ष, अमनदीप सिंह बिदा ब्लाक अध्यक्ष, मनजोत कौर महिला विग जिलाध्यक्ष, प्रकाश राम सर्कल प्रभारी संदीप चेची, जसपाल सुमन, एडवोकेट विशाल नंदा, बलदीप कौर, मनदीप कौर, संतोष सैनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी