एक्सईन ने कोतवाली बाजार में विकास कार्य का लिया जायजा

कोतवाली बाजार में टाइलों के चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को नगर निगम के एक्सईएन हरप्रीत सिंह पहुंचे। उनके साथ एक्सईएन नरेश कुमार बत्ता जेई पवन भट्टी व सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन आशीष राय एसडीओ सुनील बांसल मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:25 AM (IST)
एक्सईन ने कोतवाली बाजार में विकास कार्य का लिया जायजा
एक्सईन ने कोतवाली बाजार में विकास कार्य का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कोतवाली बाजार में टाइलों के चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को नगर निगम के एक्सईएन हरप्रीत सिंह पहुंचे। उनके साथ एक्सईएन नरेश कुमार बत्ता, जेई पवन भट्टी व सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन आशीष राय, एसडीओ सुनील बांसल मौजूद थे। उन्होंने ठेकेदार सुनील वालिया को मौके पर बुलाया और चल रहे कार्य की जानकारी ली। इस दौरान कोतवाली बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष केवल कृष्ण वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए, क्योंकि टूटी सड़कों के कारण सभी दुकानदारों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। एक तो लाकडाउन की वजह से कारोबार ठप पड़ा है, तो दूसरी तरह, जब दुकानें खुलती भी हैं, तो टूटी सड़क के कारण ग्राहक इधर आने से कतराता है। इसके अतिरिक्त दुर्घटनाएं भी घटती रहती हैं। खासकर बारिश में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं और पैदल चलना तो मुश्किल हो जाता है। कई लोग खस्ता मार्ग पर फिसल कर गिर भी जाते हैं। वर्मा की इस मांग पर सभी अधिकारियों ने ठेकेदार को काम जल्द निपटाने के लिए कहा। ठेकेदार ने भी आश्वासन दिया कि आठ-दस दिन में सारा काम निपटा दिया जाएगा। वर्मा ने सभी अधिकारियों का मांग पर अमल करने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चौधरी जोगिद्र पाल मरवाहा, दीपक मरवाहा, सौरभ गोयल, अंकित गोयल, वरुण ओहरी, राकेश हांडा, प्रितपाल सिंह सेठी, अजय खन्ना, प्रिस सेठी, सैफ बतरा, धर्मेद्र अग्रवाल, शेलेंद्र गोयल, दमन अग्रवाल, विमल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, हर्ष ओहरी, अंशुल गोयल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी