मालेरकोटला को जिला बनाना गलत फैसला : रणजीत राणा

शिवसेना की बैठक स्थानीय कार्यालय कमेटी बाजार में शिवसेना राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि ईद के दिन बिना किसी मांग पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने मालेरकोटला को जिला बनाने की घोषणा कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:28 AM (IST)
मालेरकोटला को जिला बनाना गलत फैसला : रणजीत राणा
मालेरकोटला को जिला बनाना गलत फैसला : रणजीत राणा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : शिवसेना की बैठक स्थानीय कार्यालय कमेटी बाजार में शिवसेना राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि ईद के दिन बिना किसी मांग पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने मालेरकोटला को जिला बनाने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के नाम पर 500 करोड़ रुपये देने और उस कालेज का नाम मालेरकोटला के पूर्व नबाव शेर मोहम्मद खान रखने की घोषणा कर दी। यह सरकार की ओर से उठाया गया गलत कदम है। फैसला लेने से पहले कुछ भी सोचा नहीं गया। पंजाब सरकार के इस फैसले की शिवसेना बाल ठाकरे ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर जिले की स्थापना करके कांग्रेस ने अपना कश्मीर का इतिहास दोहराने का कार्य किया है। इससे मालेरकोटला में हर संवैधानिक पद पर मुस्लिम को बैठाने की कोशिश सरकार की तरफ से की जाएगी और वहां कश्मीर की तरह ही मुस्लिम आबादी बढ़ने से हिदुओं और बाकी धर्मों के लोगों को पलायन करने के परिणाम भुगतने की आशंकाओं को नकारा नहीं जा सकता। हरियाणा के मेवात, यूपी के किराना और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बंगाल, केरल में मुस्लिम आबादी बढ़ने से हिदुओं का पलायन हुआ उससे सबक न लेकर पंजाब सरकार ने भी ममता बनर्जी की तरह मुस्लिम वोट बैंक हासिल करने के लिए ही उक्त फैसला लिया है। इसका शिवसेना विरोध करती है। शिवसेना की मांग है कि जल्द मालेरकोटला को जिला बनाने का फैसला वापस ले, वरना पंजाब भर में आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख शशि डोगरा, शहरी प्रधान सोम राज बाजवा, परमजीत सिंह पाला व शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी