आठ को 18 परीक्षा केंद्रों में होगी पटवारी व जिलेदार के लिए लिखित परीक्षा

सेवा चयन बोर्ड की ओर से आठ अगस्त को राजस्व पटवारी जिलेदार व नहरी पटवारी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए डीसी अपनीत रियात ने वीरवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में प्रबंधों सुरक्षा संबंधी पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ समूह एसडीएम के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:00 AM (IST)
आठ को 18 परीक्षा केंद्रों में होगी पटवारी व जिलेदार के लिए लिखित परीक्षा
आठ को 18 परीक्षा केंद्रों में होगी पटवारी व जिलेदार के लिए लिखित परीक्षा

जागरण टीम, होशियारपुर : सेवा चयन बोर्ड की ओर से आठ अगस्त को राजस्व पटवारी, जिलेदार व नहरी पटवारी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए डीसी अपनीत रियात ने वीरवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में प्रबंधों, सुरक्षा संबंधी पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ समूह एसडीएम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को परीक्षा संबंधी सभी प्रबंध अग्रिम तौर पर पूरे करने के निर्देश दिए। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में संबंधित पदों की भर्ती के लिए होगी। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सात अगस्त से ही परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बनाएं।

जिले में पंडित जेआर पालीटेक्निक कालेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों को सर्किल में बांटते हुए हर ‌र्स्कल में एक सिविल व पुलिस अधिकारी को इंचार्ज व एक सिविल व पुलिस अधिकारी को आब्जर्वर तैनात किया जाएगा।

इन केंद्रों में होंगे पेपर

भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए गए है। इनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर (होशियारपुर), दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों (माहिलपुर), सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड (होशियारपुर), चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल आर्य समाज रोड (होशियारपुर), रयात-बाहरा इंटरनेशनल स्कूल गांव बोहन चंडीगढ़ रोड (होशियारपुर), गुरु नानक इंस्टीट्यू्ट आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट गांव नौशहरा हरियाना-ढोलवाहा रोड (हरियाना), गुरु नानक इंस्टीट्यू्ट आफ फार्मेसी गांव डल्लेवाल (हरियाना), गुरु नानक इंस्टीट्यू्ट आफ टेक्नोलाजी गांव डल्लेवाल (हरियाना), गुरु नानक इंस्टीट्यू्ट आफ एजुकेशन गांव डल्लेवाल (हरियाना), रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यू्शंस गांव बोहन चंडीगढ़ रोड (होशियारपुर), डीएवी कालेज चंडीगढ़ रोड (होशियारपुर), एसडी कालेज होशियारपुर, डीएवी कालेज आफ एजुकेशन आर्य समाज रोड (होशियारपुर), एसजीजीएस खालसा कालेज माहिलपुर, जीजीडीएसडी कालेज हरियाना, पंडित जगत राम सरकारी पालीटेक्निक कालेज होशियारपुर व सरकारी कालेज होशियारपुर शामिल है।

chat bot
आपका साथी