श्री हरिनाम संकीर्तन से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव

श्रीराम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से प्रधान शिव सूद की ओर से दशहरा का कार्यक्रम शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:01 PM (IST)
श्री हरिनाम संकीर्तन से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव
श्री हरिनाम संकीर्तन से शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव

जागरण टीम, होशियारपुर : श्रीराम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से प्रधान शिव सूद की अगुआई में बड़े हनुमान मंदिर में दशहरा पर्व शुरू होने से पहले भगवान हनुमान जी के मंदिर में श्री हरिनाम संकीर्तन मंडली बहादुरपुर द्वारा संकीर्तन से दशहरा पर्व की शुरुआत की गई। इस संकीर्तन में श्रीराम लीला कमेटी के समस्त सदस्य व शहर निवासी शामिल हुए। इस भजन मंडली द्वारा श्री राम जी के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर प्रधान शिव सूद ने अपने संबोधन में बताया कि श्री राम लीला पर्व की शुरुआत ब्रह्माजी की झांकी सात अक्तूबर को शाम 4.30 बजे एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर श्रीराम लीला मैदान में पहुंचकर विश्रामित होगी। इसके साथ ही 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत श्री ब्रह्मा जी के आशीर्वाद से हो जाएगी। इस मौके पर संकीर्तन मंडली द्वारा श्री हनुमान चालीसा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को कोरोना के खिलाफ सजग रहने का भी आह्वान करते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा।

इस अवसर पर प्रधान शिव सूद, चेयरमैन गोपी चंद कपूर, सुरक्षक आरपी धीर, महासचिव प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुक्ला, राकेश सूरी, मीडिया प्रभारी कमल वर्मा, सह मीडिया प्रभारी राजिदर मोदगिल, अश्विनी गैंद, कैशियर संजीव ऐरी, शिव जैन, दविदर नाथ बिल्ला, हरीश आनंद, सुभाष गुप्ता, मनोहर लाल जैरथ, अरुण गुप्ता, अश्विनी छोटा, पवन शर्मा, अजय जैन, नरोत्तम शर्मा, भारत भूषण वर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, रघुवीर बंटी, अशोक सोढी, कुनाल चथरथ, सुभाकर भारद्वाज, सुनील पटियाल, पंडित मधू सूदन कालिया, मनि गोगिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी