जेएसएस आशा किरण स्पेश स्कूल के बच्चों ने मनाया दिव्यांग दिवस

जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल व ट्रेनिग इंस्टिट्यूट जहान खेलां में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुखविद्र सिंह बराड़ सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी होशियारपुर थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:53 PM (IST)
जेएसएस आशा किरण स्पेश स्कूल के बच्चों ने मनाया दिव्यांग दिवस
जेएसएस आशा किरण स्पेश स्कूल के बच्चों ने मनाया दिव्यांग दिवस

जागरण टीम, होशियारपुर :

जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल व ट्रेनिग इंस्टिट्यूट जहान खेलां में विश्व दिव्यांग दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुखविद्र सिंह बराड़ सचिव, रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी होशियारपुर थे। उनका स्वागत स्पेशल बच्चों ने गुलदस्ता भेंट कर किया। सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने मुख्य अतिथि को स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल के एतिहास की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहली मई 1995 से चार मानसिक दिव्यांग बच्चों से यह स्कूल शुरू किया गया। अब इस स्कूल में लगभग 225 स्पेशल बच्चे शिक्षा ग्रहण करे रहे हैं।

पिगलवाड़ा जेएएस आशा किरन स्पेशल स्कूल कक्कों में मूक-बधिर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों को स्पीच थैरेपी, फि•िायोथैरेपी व स्पेशल एजुकेशन देकर इन्हें इनके पैरों पर खड़ा किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में यह बच्चे भाग लेते हैं। स्कूल के 11 बच्चों की प्लेसमेंट हो गई है।

पिगलवाड़ा जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल कक्कों के विद्यार्थियों ने भगत पूर्ण सिंह गीत पर सांकेतिक भाषा में नृत्य पेश किया। डिप्लोमा विद्यार्थियों ने विश्व दिव्यांगता दिवस पर भाषण दिया। धीरज कुमार ने सांस्कृतिक आईटम पेश की। स्पेशल विद्यार्थी व डिप्लोगा विद्यार्थियों ने मिलकर यूनीफाईड डांस पेश की।

प्रो. निरवैर कौर ने विश्व दिव्यांग दिवस की जानकारी बताया। इस दिन का उद्देश्य दिव्यांग जनों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल के कोच अंजना और शिवम ने स्पेशल बच्चों की बैगो गेम करवाई। जिसमें टीम ए और बी में 4-4 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि सुखविद्र सिंह बराड़ ने इस गेम में स्पेशल बच्चों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर सीजेएम अपराजिता जोशी के दिशा निर्देश से एडवोकेट मलकीत सिंह सिकरी पैनल एडवोकेट जिला कानूनी सेवायें अथारिटी होशियारपुर और एडवोकेट गुरप्रीत कौर सैनी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि ने इनाम वितरित किए। स्पेशल बच्चों की तरफ से बनाई पेंटिग स्मृति चिह के रूप में मुख्य अतिथि को भेंट की गई। आशादीप वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान तरनजीत सिंह सीए ने मुख्य अतिथी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मलकीत सिंह महेरू, हरबंस सिंह, श्रीराम आसरा, हरमेश तलवाड़, निर्मल सिंह बोलीना, बलदेव सिंह जरियाल, प्रिसिपल शैली उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी