मांगों को लेकर सड़क पर उतरे पंजाब यूटी व संयुक्त फ्रंट के मुलाजिम

पंजाब यूटी मुलाजिम व संयुक्त फ्रंट द्वारा मुलाजिमों और पेंशनरों ने लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च कर हलका विधायक को एक ज्ञापन भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:45 PM (IST)
मांगों को लेकर सड़क पर उतरे पंजाब यूटी व संयुक्त फ्रंट के मुलाजिम
मांगों को लेकर सड़क पर उतरे पंजाब यूटी व संयुक्त फ्रंट के मुलाजिम

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पंजाब यूटी मुलाजिम व संयुक्त फ्रंट द्वारा मुलाजिमों और पेंशनरों ने लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष मार्च कर हलका विधायक को एक ज्ञापन भेंट किया।

इस दौरान जसवीर तलवाड़ा, जसवंत सिंह खानपुर, नरेंद्र सिंह गोली, सूबा सिंह आदि ने कहा कि वह काफी समय से अपनी मांगों जैसे हर तरह के मुलाजिमों को पक्का करना, पुरानी पेंशन को बहाल करना, पे -कमीशन की रिपोर्ट को लागू करना, डीए की किश्त रलिज करना, रिक्त पड़े पदों को भरना, केंद्र से अधिक पे स्केल न देने का 17 जुलाई 20 का नोटिफिकेशन रद्द करना, मेडिकल भत्ता 2000 रूपये देना, मुलाजिमों को लगाया प्रतिमाह बंद करना, ग्रैजुएटी की सीम दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख करना आदि को तुरंत पूरा किया जाए। इस समय प्रधान अनंत राम, परसराम, दलवीर सिंह, स्वर्ण सिंह, करनैल सिंह, बलदेव कृष्ण, कृष्ण गोपाल, तरसेम सिंह, दीपक मल्होत्रा, दविद्र सिंह, शाम सिंह, रजत महाजन, मनोहर सिंह, सतीश कुमार, राकेश सिंह, जगदीश सिंह, नरिद्र सिंह, शशिकांत, अनिल, राजेश कुमार, राजिंदर सिंह लोहगड, हरभजन सिंह, केवल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी