कुत्ता बांधने को कहा तो मामा-भांजे सहित तीन पर हमला किया

कुत्ते को बांधने के लिए कहा तो गुस्साए मालिक ने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:45 AM (IST)
कुत्ता बांधने को कहा तो मामा-भांजे सहित तीन पर हमला किया
कुत्ता बांधने को कहा तो मामा-भांजे सहित तीन पर हमला किया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कुत्ते को बांधने के लिए कहा तो गुस्साए मालिक ने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच लोगों को नामजद किया है। मामला तलवाड़ा के गांव देपुर का है। पुलिस ने राजिंदर पाल सिंह के बयान पर गिरधारी लाल, उसके बेटे सोनू, गोपी, लक्की व अनिल कुमार के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना तलवाड़ा के एएसआइ अशोक कुमार को दिए अपने बयान में राजिदर पाल ने बताया कि उसके खेतों के रास्ते में एक पालतू कुत्ते ने उसे दो तीन बार काटने की कोशिश की थी। इस संबंध में कुत्ते के मालिक गिरधारी लाल को कहा कि वह अपना कुत्ता बांध कर रखे। इस पर वह उससे रंजिश रखने लगा। इसी बीच, जब उसका बेटा संदीप कुमार उसके भांजे के साथ रात को खाना खाने के बाद खेत में गया तो गिरधारी लाल तीन लड़कों और एक दोस्त के साथ वहां पर आ गया और आते ही सभी ने तेजधार हथियारों के साथ उसके बेटे और भांजे पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर वह खेत की तरफ भाग कर गया तो हमलावरों ने उस पर भी हथियारों के साथ हमला कर गंभीर घायल कर दिया और मौके पर पहुंचे गांव के लोगों को देख सभी हमलावर हथियारों के साथ धमकियां देते हुए फरार हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा लाया गया जहां पर डाक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल राजिदर पाल सिंह के बयान पर गिरधारी लाल, उसके बेटे सोनू, गोपी, लक्की के साथ अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी