मध्य प्रदेश से दो मेडल जीत कर होशियारपुर पहुंची टीम का किया स्वागत

संवाद सहयोगीहोशियारपुर दसवीं सीनीयर नेशनल क्राश चैपियनशिप जिसका आयोजन दो अप्रैल को पंच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:56 PM (IST)
मध्य प्रदेश से दो मेडल जीत कर होशियारपुर पहुंची टीम का किया स्वागत
मध्य प्रदेश से दो मेडल जीत कर होशियारपुर पहुंची टीम का किया स्वागत

संवाद सहयोगी,होशियारपुर

दसवीं सीनीयर नेशनल क्राश चैपियनशिप जिसका आयोजन दो अप्रैल को पंचमढ़ी( मध्य प्रदेश)में आयोजित किया गया था। इस में भाग लेने गई होशियारपुर से क्राश टीम के साथ गए कोच विशाल शर्मा ने बताया कि होशियारपुर से रवाना हुई टीम में पांच सदस्य शामिल थे जिनमें से हरप्रिया और अक्षिता शर्मा ने अपने-अपने भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर पंजाब के साथ जिले का नाम रोशन किया। विशाल शर्मा ने बताया कि पंजाब में अभी यह खेल इतना प्रसिद्ध नही हुआ है जितना महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में हो रहा है मगर फिर भी पहली बार उक्त खेल मुकाबले में भाग लेने पहुंची टीम ने दो मेडल जीत कर शहर का नाम रोशन किया है। शुक्रवार शाम को टीम का होशियारपुर इंडोर स्टेडियम में पहुंचने पर जूडो कोच जगमोहन कैंथ ने स्वागत किया इस अवसर पर उनके साथ कपिल कुमार विक्की और जतिदर हांडा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी