भगवान श्रीराम चौक पर भगवा चेतना रथ यात्रा का स्वागत

महंत रविकांत मुनि व मनोज नन्ना की अगुवाई में हिदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर पटियाला से शुरू भगवा चेतना रथ यात्रा होशियारपुर पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:28 AM (IST)
भगवान श्रीराम चौक पर भगवा चेतना रथ यात्रा का स्वागत
भगवान श्रीराम चौक पर भगवा चेतना रथ यात्रा का स्वागत

जागरण टीम, होशियारपुर : महंत रविकांत मुनि व मनोज नन्ना की अगुवाई में हिदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर पटियाला से शुरू भगवा चेतना रथ यात्रा होशियारपुर पहुंच गई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की अगुवाई में शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भगवान श्री राम चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत किया। महंत रविकांत मुनि ने बताया कि 2017 के चुनाव में कैप्टन अमरिदर सिंह ने सरकार बनने पर हिदू मंदिर एक्ट की स्थापना करने की बात कही थी, लेकिन पुन: चुनाव आने का समय आ गया है, लेकिन एक्ट की कोई बात नहीं की जा रही। इसके चलते भगवा चेतना रथ यात्रा निकाली जा रही है, जोकि पंजाब के सभी जिलों से गुजरेगी व पुन: पटियाला पहुंच कर संपन्न होगी। यात्रा का स्वागत करते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव व जिला संयोजक लक्की ठाकुर ने कहा कि इस मांग को लेकर जल्द ही कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा से भेंट की जाएगी व उन्हें पूरा यकीन है कि अरोड़ा मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाकर एक्ट बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे। उन्होंने सभी संस्थाओं की तरफ से महंत रविकांत एवं नन्ना को विश्वास दिलाया कि मांग को पूरा करवाने के लिए सभी साथ हैं। हर स्तर पर संघर्ष के भी द्वार खुले हैं। इस अवसर पर रवि शर्मा, पार्षद द्रिपन सैनी, हरीश खोसला, कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा, अश्विनी छोटा, प्रमोद शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, पवन शर्मा, एडवोकेट गौरव गर्ग, नीरज शर्मा, रमन शर्मा, राजेश सूरी, रमन खोसला, सन्नी खोसला, बलविदर बिल्लू, कुलवीर सिंह, हरमन परमार, डी सिंह, आशिम अग्रवाल, विजय रत्न, सोनू ठाकुर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी