स्कूल में पहुंचे छात्रों का तिलक लगाकर वेलकम किया

लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से जहां बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली वहीं सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के 33 स्कूलों को पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ कक्षाओं में बिठाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:22 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:22 AM (IST)
स्कूल में पहुंचे छात्रों का तिलक लगाकर वेलकम किया
स्कूल में पहुंचे छात्रों का तिलक लगाकर वेलकम किया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से जहां बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली, वहीं सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के 33 स्कूलों को पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ कक्षाओं में बिठाया गया। सबसे पहले स्टाफ मेंबर्स ने छात्रों का स्वागत फूलों की वर्षा और तिलक लगाकर किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यो और स्टाफ मेंबर्स का टीकाकरण हो चुकाहै और छात्रों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सेहत विभाग की हिदायतों के अनुसार ही बैठने का प्रबंध किया गया। इसके अलावा कक्षाओं को सैनिटाइज किया गया। स्कूल खुलने से पहले प्रतिदिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा और छात्रों व स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। चोपड़ा ने बताया कि अभिभावकों की अनुमति से ही छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे उनके लिए आनलाइन कक्षाएं जारी हैं। इसी तरह दातारपुर में जब सुबह स्कूल खुले तो बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ आई और स्कूल परिसर के रास्ते में चहल-पहल शुरू हो गई। कमाही देवी के सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे। प्रिसिपल राजेश ठाकुर ने बताया कि आज उत्सव जैसा माहौल है। बच्चे वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद लंबी अवधि के बाद स्कूल आए हैं, वे भी खुश हैं और स्टाफ की खुशी वर्णन से परे है। राजेश ठाकुर ने बताया, चाहे आनलाइन पढ़ाई हो रही थी, परंतु कई कंसेप्ट क्लीयर नहीं हो पाते थे। अब सीधे संवाद से यह मुश्किल आसान हो जाएगी। घर में रहकर जो तनाव बच्चों पर हावी हो रहा था, आज वह फुर्र हो गया है और स्कूल में नवजीवन का संचार हुआ है। इससे दिनचर्या व्यवस्थित होगी और रुटीन में पढ़ाई होगी। इस दौरान अधिकांश विद्यार्थियों ने मास्क पहने हुए थे।

chat bot
आपका साथी