मांगों के लिए जल सप्लाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

ग्रामीण जल सप्लाई कर्मचारियों ने बुधवार को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समक्ष मीटिग के बाद प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:32 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:32 AM (IST)
मांगों के लिए जल सप्लाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
मांगों के लिए जल सप्लाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : ग्रामीण जल सप्लाई कर्मचारियों ने बुधवार को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समक्ष मीटिग के बाद प्रदर्शन किया। यूनियन के शाखा प्रधान रजत कुमार ने बताया कि समस्त साथियों की ओर से तीन व चार अगस्त को छुट्टी लेकर विभागीय गतिविधियों का बहिष्कार करते हुए लगातार दूसरे दिन भी जलापूर्ति योजनाएं बंद रखी। जिला महासचिव मंजीत सिंह, जिला लेखा परीक्षक रणदीप सिंह धनोआ और शाखा अध्यक्ष रजत कुमार ने पंजाब सरकार के अनुबंध विरोधी रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा सात अगस्त तक विभाग वेतन जारी नहीं करता तो प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके रणजीत सिंह, हरीश चंद्र, उपाध्यक्ष हरदीप सिंह, शाखा महाप्रबंधक सतीश कुमार, संयुक्त सचिव गुरप्रीत सिंह, प्रेस सचिव अमन राणा, मनदीप सिंह, राज कुमार, परमजीत सिंह, नवीन कुमार, सुरजीत सिंह, महिगा सिंह, सिम्मी, बलविदर सिंह, हरप्रीत सिंह और शमशेर सिंह मौैजूद रहे।

पंचायत समिति व जिला परिषद पेंशनर्स का प्रदर्शन जारी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष पंचायत समिति व जिला परिषद पेंशनर्स का पेंशन समय पर जारी न करने को लेकर प्रदर्शन 66वें दिन भी जारी रहा। पेंशनरों व कर्मचारियों ने मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदेश सरकार व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने मांग की कि पंचायती राज विभाग मासिक पेंशन के भुगतान के लिए स्थायी योजना बनाए और नियमानुसार हर माह पेंशन प्रदान करे। इसके अलावा छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन किया जाए और कोषागार से वेतन दिया जाए। इसी तरह रिटायर्ड पंचायत अफसर सुरम सिंह की पेंशन मंजूर की जाए। इस मौके पर राजेंद्र सिंह लोहागढ़, सुरिदर हारटा प्रधान, युद्धवीर सिंह सुपरिटेंडेंट, मुख्तार सिंह, हीरा सिंह, सतपाल, मुलख राज, अमरनाथ, चरण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरम सिंह, रुपिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी