सरकारी एलीमेंट्री स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान सुशील जैन व कुमुद जैन के सहयोग से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल अटलगढ़ में वाटर कूलर भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 06:42 PM (IST)
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान सुशील जैन व कुमुद जैन के सहयोग से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल अटलगढ़ में वाटर कूलर भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान भाविप अध्यक्ष अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्व शांति और मानवता के सार्वभौमिक भाईचारे के लिए भाविप समर्पित है। नरेंद्र शर्मा ने कहा कि जब समाज के लोग एकजुट होंगे तभी उनका संपूर्ण विकास हो पाएगा। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक प्रो. एसएम शर्मा ने कहा कि युवाओं को ऊर्जावान मानसिकता और सकारात्मक सोच से प्रेरित होकर कार्य करने चाहिए। आज के युग में अपने लिए तो हर कोई जी रहा है, लेकिन दूसरों के लिए कार्य करने से ही जीवन सार्थक बनता है। इस मौके पर महासचिव बृजमोहन सोनी, राजन जैन, डा. कुलदीप महाजन, रमेश विशाल, संदीप कतना, आरडी जैन, राजेश रत्तू, सुरेंद्र गुप्ता, रोहित अग्रवाल, विवेक जैन, राकेश राजिदर, रचित गुप्ता, स्कूल प्राचार्या नीलम शर्मा, अर्चना देवी, राजवीर कौर इत्यादि सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी