वार्ड का विकास ही मेरा लक्ष्य : पार्षद मीना शर्मा

वार्ड नंबर पांच में विकास कार्य लगातार जारी है। जो लगातार जारी रहेगी। वार्ड का विकास मेरा लक्ष्य है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:59 PM (IST)
वार्ड का विकास ही मेरा लक्ष्य : पार्षद मीना शर्मा
वार्ड का विकास ही मेरा लक्ष्य : पार्षद मीना शर्मा

जागरण टीम, होशियारपुर

वार्ड नंबर पांच में विकास कार्य लगातार जारी है। जो लगातार जारी रहेगी। वार्ड का विकास मेरा लक्ष्य है। यह कहना है वार्ड नंबर पांच की पार्षद मीना शर्मा का। उन्होंने यह विचार शिमला पहाड़ी के नजदीक डीएवी स्कूल और चौधरी बलबीर स्कूल की मुख्य गेट के पास काफी लंबे से पड़ा मलबा साफ कराते समय व्यक्त किए। बता दें कि यह मलबा पिछले कई सालों से पड़ा हुआ था और छात्रों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, यां यूं कहें कि मलबे के कारण यह मार्ग लगभग बंद हो चुका था। जिसे दोबारा साफ करवाकर शुरु किया गया। इससे स्कूल जाने वाले सैंकड़ों विद्यार्थियों को लाभ होगा। इससे पहले स्कूल के बच्चों , स्कूल की बसों को आने जाने में बहुत अधिक दिक्कत आ रही थी। जब मार्केट और आसपास रहने वालों लोगों व स्कूल ने यह समस्या बताए तो तुरंत पार्षद मीना शर्मा और वरुण शर्मा आशू ने इस समस्या का हल करवाया। इस मौके उन्होंने वार्ड निवासियों को आश्वासन दिया की वार्ड में विकास कार्य लगातार जारी रहेगा और विकास कार्यों के रफ्तार को बिल्कुल कम नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद मीना शर्मा, वरुण शर्मा, प्रिसिपल रंजना आंनद, रीता, निरुपमा, अनु बिदिया, आशा सैनी, राम पाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी