पांच पॉजिटिव मरीज आए

सोमवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 11:20 PM (IST)
पांच पॉजिटिव मरीज आए
पांच पॉजिटिव मरीज आए

जेएनएन, होशियारपुर : सोमवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह गांव टेरकियाना व गांव बस्सी जलाल से संबंधित हैं। अब तक लिए गए 7420 सैंपलों में से 6005 की रिपोर्ट आ गई है। 1252 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कुछ सैंपल इन्वैलिड भी सामने आए हैं। अब तक पॉजिटिव केसों की गिनती 142 हो गई है। इनमें से पांच एक्टिव केस हैं व पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार को 595 सैंपल लिए गए हैं। डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले में 131 व्यक्तियों ने कोरोना के खिलाफ फतेह पा ली है। उन्होंने कहा कि ठीक हुए व्यक्तियों को घर भेज दिया गया है। पंजाब सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक जागरुकता फैलाई जा रही है। इससे जिला निवासी सावधानियां अपनाकर कोरोना वायरस से बच सकें। जागरूकता के लिए क्वारंटाइन व्यक्तियों को कोवा एप भी डाउनलोड करवाया जा रहा है। इससे वे कोविड-19 संबंधी जानकारी हासिल कर सकें। जिले में होम क्वारंटाइन किए व्यक्तियों की चेकिग के लिए जिला प्रशासन की ओर से 135 टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संपर्क से फैलता है, इस लिए फिजिकल डिस्टेंस बरकरार रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर व समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथ धोना यकीनी बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी