निजी बसों को लाभ देने के लिए सरकारी बसों में लगाए गए वीटीएस : कंबोज

पंजाब सरकार ने रोडवेज और पनबस को प्राइवेट हाथों में सौंपने का नया रास्ता निकाल लिया है। इसके चलते रोडवेज और पनबसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) शुरू कर दिया है जिसका फायदा प्राइवेट बस आप्रेटरों को होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:12 AM (IST)
निजी बसों को लाभ देने के लिए सरकारी बसों में लगाए गए वीटीएस : कंबोज
निजी बसों को लाभ देने के लिए सरकारी बसों में लगाए गए वीटीएस : कंबोज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : पंजाब सरकार ने रोडवेज और पनबस को प्राइवेट हाथों में सौंपने का नया रास्ता निकाल लिया है। इसके चलते रोडवेज और पनबसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) शुरू कर दिया है जिसका फायदा प्राइवेट बस आप्रेटरों को होने जा रहा है। यह आरोप पंजाब रोडवेज और पनबस चालक परिचालक यूनियन के प्रधान रमिदर सिंह कंबोज ने लगाए। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने एक जून से सभी सरकारी बसों में वीटीएस शुरू कर दिया है। वीटीएस के माध्यम से सभी बसों के टाइम टेबल को डिसप्ले कर दिया है। वीटीएस के चलते अब कोई भी सरकारी बस एक मिनट की देरी से नहीं चल पाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि रोडवेज और पनबस अपने समय पर ही काउंटर से चलेंगी। कोई भी बस अगर देरी से चलती है तो उसका समय अपना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त सिस्टम प्राइवेट बसों को लाभ देने के लिए बनाया गया है क्योंकि पंजाब रोडवेज और पनबस के पास पहले ही बसों की संख्या बहुत कम है। सरकार बसों का फ्लीट पूरा करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रही है। किसी समय पंजाब रोडवेज के पास 2407 बसें हुआ करती थी जो आज घटकर केवल 1300 रह गई है। पंजाब रोडवेज की बहुत सारी बसें कंडम होकर वर्कशाप में खड़ी हैं। वर्कशाप इंचार्ज चरनजीत सिंह ने बताया कि पहले कोरोना वायरस के चलते बसें बंद रही। इसके बाद केवल 25 यात्रियों को लेकर जाने की परमिशन मिली और एक अप्रैल से सरकार ने महिला यात्रियों को बस में मुफ्त सफर करने की छूट दे दी है। इसके चलते पंजाब रोडवेज को करोड़ों रुपये का घाटा पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी