राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए वोट बनाना जरूरी : प्रो. मनोज कपूर

एसडीएम कम रजिस्ट्रेशन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर मेजर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में चलाई जा रही स्वीप मुहिम के तहत स्वीप टीम के सदस्यों ने ट्रिपल एम स्कूल के विद्यार्थियों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 04:28 PM (IST)
राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए वोट बनाना जरूरी : प्रो. मनोज कपूर
राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए वोट बनाना जरूरी : प्रो. मनोज कपूर

जागरण टीम, होशियारपुर : एसडीएम कम रजिस्ट्रेशन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर मेजर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में चलाई जा रही स्वीप मुहिम के तहत स्वीप टीम के सदस्यों ने ट्रिपल एम स्कूल के विद्यार्थियों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया। चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर व स्वीप नोडल अधिकारी चंद्रप्रकाश सैनी ने बच्चों को आनलाइन वोट बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कई बच्चों के मौके पर ही वोट बनवाएं।

ट्रिपल एम स्कूल के प्रबंधक प्रोफेसर मनोज कपूर ने कहा कि 18 साल से अधिक लोगों को वोट जरूर बनवाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह अपने गली मोहल्ले में भी जिस व्यक्ति की वोट अभी नहीं बनी उसकी वोट बनाने का प्रयास करें ताकि शत-प्रतिशत योग्य व्यक्तियों की वोट बनाई जा सकें। इस मौके पर प्रोफेसर नवदीप कपूर, प्रो. वरुण, प्रो. जरनैल सिंह, प्रो. एसके शर्मा व प्रोफेसर अमित भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी