गांव कंधाला जट्टां में वोटरों को किया जागरूक

विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव कंधाला जट्टां में बुधवार को वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:00 AM (IST)
गांव कंधाला जट्टां में वोटरों को किया जागरूक
गांव कंधाला जट्टां में वोटरों को किया जागरूक

जागरण टीम, होशियारपुर : जिले में वोटरों को जागरूक करने व 18 वर्ष के नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव कंधाला जट्टां में बुधवार को वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया। चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले हर व्यक्ति के लिए वोट बनाना अनिवार्य है इसलिए अलग-अलग माध्यम से जानकारी दी जा रही है। स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल, सुपरवाइजर डा. प्रेम सिंह, बूथ 148 के बीएलओ रुप सिंह, बूथ 149 की बीएलओ लज्जा रानी ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया। इन सभी अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष प्रयासों के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। लोगों को बताया गया कि वोट बनाने, संशोधन या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। गांव बोड़ा में लगाया वोटर जागरूकता कैंप

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : गांव बोड़ा में कृषि अफसर और सुपरवाइजर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में वोटर जागरूकता शिविर लगाया गया। कैंप में गांव के युवा वोटरों सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए। स्वीप नोडल अफसर गढ़शंकर मोहन लाल ने वोटरों से मतदान में योगदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवा वोटरों को प्राथमिकता दी गई। चुनाव अधिकारियों ने लोगों को मतदान का विस्तार के साथ महत्व बताया। इसके अलावा वोटर सूची में संशोधन की प्रक्रिया भी बारिकी से समझाई। कृषि अफसर सुभाष चंद्र ने कैंप में हिस्सा लेने वालों का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी