गांव बस्सी जलाल में लगाया वोटर जागरूकता कैंप

जिले में वोटरों को जागरूक व 18 वर्ष से अधिक उम्र के नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव बसी जलाल में वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:15 AM (IST)
गांव बस्सी जलाल में लगाया वोटर जागरूकता कैंप
गांव बस्सी जलाल में लगाया वोटर जागरूकता कैंप

जागरण टीम, होशियारपुर : जिले में वोटरों को जागरूक व 18 वर्ष से अधिक उम्र के नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव बसी जलाल में वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया। विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले हर व्यक्ति के लिए वोट बनाना अनिवार्य है। कैंप के दौरान सुपरवाइजर जतिदरपाल सिंह, बूथ 139 के बीएलओ सुखविदर सिंह, बूथ 140 के बीएलओ रमेश कुमार, बूथ 141 के बीएलओ मनप्रीत सिंह, बूथ 142 की बीएलओ तरसेम कौर, बूथ 143 के बीएलओ कुलदीप सिंह, बूथ 144 की बीएलओ मीना कुमारी, बूथ नंबर 145 के बीएलओ प्रदीप पाल सिंह, बूथ नंबर 146 के बीएलओ संगत सिंह, बूथ नंबर 167 के बीएलओ हरिदर पाल सिंह, बूथ नंबर 169 के बीएलओ लखविदर कौर व स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल उड़मुड़-41 ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया। इन सभी अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष प्रयासों के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने कैंप में लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1950 संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि वोट बनाने, संशोधन या शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर बूथ के बाहर बीएलओ व सुपरवाइजर का नंबर अंकित है व जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन या एनवीएसपी पोर्टल की सहायता से वोट बनाने के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी