मियानी में लगाया वोटर जागरूकता कैंप

विधानसभा हलका उड़मुड़-41 के मियानी नजदीक सुविधा सेंटर में वोटरों के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 04:24 PM (IST)
मियानी में लगाया वोटर जागरूकता कैंप
मियानी में लगाया वोटर जागरूकता कैंप

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : जिले में वोटरों को जागरूक व 18 साल के नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के मकसद के साथ विधानसभा हलका उड़मुड़-41 के मियानी नजदीक सुविधा सेंटर में वोटरों के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए हलका उड़मुड़-41 के चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि 18 से 21 साल के वोटरों की वोट बनाना जरूरी है और इन्हें विभिन्न माध्यमों के जरिए वोट बनाने की जानकारी दी गई है। स्वीप नोडल अफसर दक्ष सोहल, सुपरवाइजर राजिद्र सिंह, नरिदर कौर बीएलओ नं. 190, राज कुमार बीएलओ 191, बलविदर सिंह बीएलओ 188, बलदेव राज बीएलओ 189, पलविदर कौर बीएलओ 187, परमजीत कौर बीएलओ 186, पलविदर कौर बीएलओ 192, सुखविदर सिंह बीएलओ 193 ने लोगों को लोकतंत्र में मत की ताकत से परिचित करवाया।

सभी अधिकारियों ने कहा, 18 साल की उम्र पूरी करने वाले हर व्यक्ति को वोट बनाना लाजमी है। शिविर के दौरान योग्य उम्मीदवारों के जरूरी फार्म भरकर वोट बनाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया गया। कैंप में 18 से 21 साल के नए वोटरों को वोट बनाने व वोट डालने के लिए उत्साहित किया गया। इसके साथ लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1950 संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि वोट बनाना, संशोधन या शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। हर बूथ के बाहर बीएलओ व सुपरवाइजर का नंबर अंकित है, जरूरत पड़ने पर उन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप या एनवीएसपी पो‌र्ट्ल की सहायता के साथ वोट बनाने के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह सारी प्रक्रिया लोकतंत्र को सुचारू रूप से चलाने व मजबूत करने में सहायक सिद्ध होती है।

chat bot
आपका साथी