घट रहा विटामिन सी, बढ़ गए फलों के दाम

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही विटामिन सी युक्त फलों की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। विटामिन सी के लिए सबसे उपयुक्त संतरा बाजार से गायब हो गया है। महाराष्ट्र में बढ़े हुए संक्रमण के कारण संतरे की आपूर्ति नहीं हो पा रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:58 AM (IST)
घट रहा विटामिन सी, बढ़ गए फलों के दाम
घट रहा विटामिन सी, बढ़ गए फलों के दाम

राज, होशियारपुर

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही विटामिन सी युक्त फलों की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। विटामिन सी के लिए सबसे उपयुक्त संतरा बाजार से गायब हो गया है। महाराष्ट्र में बढ़े हुए संक्रमण के कारण संतरे की आपूर्ति नहीं हो पा रही। संक्रमित मरीजों और संक्रमण से बचने के लिए विटामिन सी की बेहद जरूरत होती है। इन दिनों लोग घरों में नींबू, कीवी, संतरा, हरे नारियल का पानी, अंगूर समेत तमाम फलों का सेवन कर रहे हैं। फलों की मांग बढ़ने के साथ दामों में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। फल विक्रेताओं का कहना है कि संतरे की अधिकतर आपूर्ति महाराष्ट्र के नागपुर से होती है, लेकिन वहां से संतरा आ नहीं रहा। इक्का-दुक्का फल विक्रेताओं के यहां स्टाक में संतरा मिल रहा है, लेकिन दाम बहुत ज्यादा हैं। बाजार में संतरा 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। पांच दिन पहले तक 30 रुपये प्रति पीस बिक रही कीवी के दाम बढ़कर 70 रुपये हो गए हैं। नींबू के दाम तो कई दिन से 160 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहे हैं। इसके अलावा 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला पपीता बुधवार को 100 रुपये किलो तक बिका। हरा नारियल जोकि 40 रुपये प्रति पीस बिकता है वह 80 रुपये में भी नहीं मिल पा रहा। 50 रुपये प्रति पीस बिकने वाला ड्रेगन फ्रूट फल 140 रुपये प्रति पीस बिक रहा है । विक्रेता सिकू बताते हैं कि संतरे की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिन विक्रेताओं के पास संतरा है, वे मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। वहीं फल की दुकानों से हरा नारियल और कीवी फ्रूट सुबह ही बिक गए। एक या दो नारियल का पानी पीने वाले लोग आठ से 10 नारियल खरीद घरों को ले गए। भंगी पुल, माल रोड पर लाइन में लगकर लोगों ने नारियल खरीदे। 40 रुपये बिकने वाला नारियल 80 में मिला।

chat bot
आपका साथी