पश्चिम बंगाल में हिसा होना निदनीय: अजय

पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन नतीजों के बाद अलग-अलग इलाकों में हिसा हो रही है। इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है व भाजपा का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:29 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिसा होना निदनीय: अजय
पश्चिम बंगाल में हिसा होना निदनीय: अजय

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन नतीजों के बाद अलग-अलग इलाकों में हिसा हो रही है। इसमें कई लोगों की जान जा चुकी है व भाजपा का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। इसके विरोध में बुधवार को मंडल अध्यक्ष भाजपा नीरज साहनी बंटी की अध्यक्षता में कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए माता रानी चौक के नजदीक प्रदर्शन किया गया। जिला महामंत्री अजय कौशल सेठू विशेष रूप से शामिल हुए। सेठू ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव के नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं, वो बहुत ही हैरान करने वाली व चिता में डालती हैं। उन्होंने बंगाल में हिसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गुंडों को उत्पात मचाने के लिए ममता की मौन सहमति मिली हुई है। उनके कई नेता खुलेआम हिसा के लिए अपने लोगों को भड़का रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता ने चुनाव से पहले भाषण देते हुए कहा था कि चुनाव समाप्त होने के बाद सीआरपी वापस चली जाएगी। इसके बाद का समय टीएमसी का होगा, वह भी देखेंगी। पूरा हिदुस्तान और विश्व देख रहा है कि बंगाल में क्या हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो मई को मतगणना के दिन नंदीग्राम, कोलकाता, आसनसोल, हुगली सहित कई इलाकों में भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं की दुकानें लूट ली गई। टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरफ से भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में आग लगाई गई, उनके नौ कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। इतना ही नहीं, महिलाओं को घरों से निकालर दुष्कर्म भी किया गया। इस मौके सुधीर महाजन, विक्की अरोड़ा, विजय सेठी, लवली उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी